एक राष्ट्र एक राशन कार्ड 2025 स्कीम, One Nation Ration Card Scheme Apply, वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा?, ONORC Scheme, Apply ONORC
सन 2020 काफी उथल-पुथल से भरा साल रहा है कोरोना महामारी के चलते देशभर के बेरोजगार नवयुवको, प्रवासी श्रमिकों तथा छोटे-मोटे कारोबारियों को अपना काम धंधा छोड़ कर अपने देश वापस जाना पड़ा ऐसे में देश के नागरिकों को राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रहना पड़े इसके लिए सार्वजनिक वितरण मंत्री वे केंद्रीय खाद्य मंत्री श्री रामविलास पासवान ने यह घोषणा की कि अब सार्वजनिक वितरण राशन की दुकान पर देश का कोई भी नागरिक राशन प्राप्त कर सकता है | यह एक देश एक राशन कार्ड योजना अब तक देश के 23 राज्यों में लागू हो चुकी है और आने वाले समय में पूरे देश में इसकी शुरुआत हो जाएगी हमारे आज के इस आर्टिकल में हम आपको वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा?, इसके क्या लाभ होंगे तथा एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं अत: अंत तक इसे ध्यान से पढ़ें |
वन नेशन वन राशन कार्ड, One Nation One Ration Card Scheme
वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा आत्मनिर्भर पैकेज के दौरान ही वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लिए राहत पहुंचाने की घोषणा की गई थी इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग 70 करोड लोगों को लाभ मिलेगा | पीडीएस योजना के तहत देश के लगभग 85% राशन कार्ड धारक इस योजना से जुड़े जाएंगे| सन 2021 तक यह योजना संपूर्ण भारत में लागू हो जाएगी तथा प्रत्येक देशवासी इसका पूरा लाभ ले पाएगा इस योजना के माध्यम से सार्वजनिक वितरण दुकान से उचित मूल्य पर राशन खरीदा जा सकता है|
एक देश एक राशन कार्ड योजना आरंभ ,One Nation One Ration Card Yojna 2025
देशभर में लॉकडाउन के चलते एक देश एक राशन कार्ड योजना की शुरुआत की गई है तथा इसके अंतर्गत सार्वजनिक राशन वितरण की दुकान से देश का कोई भी नागरिक उचित मूल्य पर राशन खरीद सकता है इसके लिए आप आपको किसी विशेष राज्य का राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं है | शुरुआत में इस योजना को देश के 9 राज्यों में लागू किया गया यह राज्य है त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना ,केरला , कर्नाटका, हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश तथा गोवा | मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स तथा फूड एंड पब्लिक डिसटीब्यूशन डिपार्टमेंट One Nation One Ration Card 2025 प्रोग्राम को पूरे देश में एक समान क्रियान्वित करने के लिए जिम्मेवार है|
वन नेशन वन राशन कार्ड कार्यप्रणाली
किसी भी नागरिक के आधार कार्ड की तरह ही उसे एक राशन कार्ड नंबर दे दिया जाता है जो कि पूरे देश में इस्तेमाल किया जा सकता है| सार्वजनिक वितरण प्रणाली अर्थात पीडीएस के माध्यम से लाभार्थी को उचित मूल्य पर राशन उपलब्ध करवाया जा सकता है |पीडीएस (Public Distribution System) के जरिए लाभार्थी को गेहूं ₹2 प्रति किलो तथा चावल ₹3 प्रति किलो और मोटा अनाज ₹1 प्रति किलो की दर से उपलब्ध होता है | एक देश एक राशन कार्ड योजना की शुरुआत में इसे दो क्लस्टर राज्यों में शुरू किया गया जैसे आंध्र प्रदेश के निवासी तेलंगाना तथा तेलंगाना राज्य के निवासी आंध्र प्रदेश के किसी भी सार्वजनिक राशन वितरण दुकान से राशन खरीद सकते हैं | इसकी दूसरे क्लस्टर में महाराष्ट्र तथा गुजरात राज्य आते थे इन दोनों ही राज्यों के निवासी किसी भी राशन की दुकान से अपना कार्ड दिखा कर राशन ले सकते थे|
वन नेशन वन राशन कार्ड टोल फ्री नंबर, One Nation One Ration Card Toll Free Number
राशन कार्ड धारकों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वह सरकार की ओर से दिए गए टोल फ्री नंबर 144 45 पर संपर्क करके अपने असुविधा और उसके समाधान के बारे में बातचीत कर सकते हैं |
एक देश एक राशन कार्ड योजना का लाभ, Ek desh ek ration card yojna
- देश के प्रवासी श्रमिकों को जो अपने मूल निवास स्थान को छोड़कर दूसरे राज्यों में फंसे हैं उन्हें इस योजना के जरिए उचित मूल्य पर अनाज मुहैया करवाया जा सकेगा
- रोजगार पाने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले नागरिकों को बार-बार राशन कार्ड बनवाने के झंझट से छुटकारा मिलेगा
- एक देश एक राशन कार्ड योजना के जरिए राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा जो एक मोबाइल नंबर की तरह से काम करेगा| देश में किसी भी राशन की दुकान से ली गई राशन की जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जाएगी जिससे सिस्टम में पारदर्शिता बनी रहेगी |
- देश के लगभग 11 राज्यों को एक क्लस्टर में बदल दिया गया है यही 11 राज्य है I हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड ,पंजाब ,केरल, त्रिपुरा,, राजस्थान, कर्नाटक आदि I
वन नेशन वन राशन कार्ड फॉरमैट, One Nation One Format
- वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पूरे देश में लागू की जाने वाली है यही कारण है कि सभी राज्यों में अब एक ही प्रकार का राशन कार्ड इस्तेमाल किया जाएगा ताकि पूरे देश में सम्मान राशन वितरण प्रणाली फोलो की जा सके |
- नए राशन कार्ड में हिंदी अंग्रेजी तथा स्थानीय भाषा तीनों का ही ऑप्शन दिया जाएगा ताकि राशन कार्ड धारक को जानकारी पढ़ने में आसानी हो
- नए राशन कार्ड में मोबाइल नंबर के समान है 10 अंक का राशन कार्ड नंबर दिया जाएगा जिसमें शुरुआत के 2 अंक राज्य का कोड तथा इससे आगे के दो अंक राशन कार्ड का नंबर होंगे
- राशन कार्ड के साथ साथ ही घर के प्रत्येक व्यक्ति की यूनिक आईडी बनाई जाएगी जिसके लिए 12 अंकों का एक नंबर दीया जाएगा
एक देश एक राशन कार्ड चयन प्रक्रिया, One Nation One Ration Card Selection Process
देश के निवासियों की वार्षिक आय के आधार पर सन 2014 में रंगराजन कमेटी ने उन्हें गरीबी रेखा से नीचे या गरीबी रेखा से ऊपर का दर्जा दिया है | सालाना आय के आधार पर ही सरकार की ओर से राशन कार्ड इशू किया जाता है
- APL Ration card:– देश के निवासी जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन निर्वाह कर रहे हैं उन्हें एपीएल राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है|
- BPL Ration card:– देश की वह निवासी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह कर रहे हैं उन्हें सरकार की ओर से बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किया जाता है तथा सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया जाता है|
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें?One Nation One Ration Card Registration Process
One Nation one Ration card Scheme की शुरुआत जिस भी राज्य में होती है वहां के नागरिकों को इसके लिए अलग से किसी आवेदन की आवश्यकता नहीं होती है उन्हें केवल अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड तथा अपने मोबाइल नंबर को इंटरलिंक करवाना है तथा वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैंI इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम इस वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के क्रियान्वयन में मददगार है|
वन नेशन वन राशन कार्ड राज्यों की सूची, One Nation One Ration Card 2025 State wise List
शुरुआत में देश के 11 राज्यों को क्लस्टर में जोड़ा गया तथा उन 11 राज्यों के निवासियों को एक ही राशन कार्ड से किसी भी राज्य में राशन लेने की सुविधा दी गई परंतु अब इस वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को अन्य कई राज्यों में भी लागू कर दिया गया है परंतु अभी तक इस योजना या राज्यों की सूची के लिए कोई भी ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है| अब देश के बहुत से राज्यों में इस सुविधा की शुरुआत कर दी गई है | (IMPDS) , एकीकृत वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पोर्टल पर आप इन राज्यों की सूची देख सकते हैं|
इन राज्यों की सूची में गुजरात, गोवा ,दमन एंड दीव, चंडीगढ़ ,बिहार, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, लेह लद्दाख, लक्ष्यद्वीप, केरला, कर्नाटका ,झारखंड, जम्मू एंड कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश ,त्रिपुरा ,तेलंगाना, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान ,पंजाब, पांडिचेरी ,उड़ीसा, नागालैंड, मिजोरम ,मणिपुर, महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश आदि राज्य शामिल हैIअब सरकार की ओर से इन 23 राज्यों में वन नेशन वन राशन कार्ड( One Nation One Ration Card) की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है I