यूपी दिव्यांग जन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2024 , UP Divyangjan Shadi Protsahan yojna ,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विवाह प्रोत्साहन योजना एप्लीकेशन फॉर्म
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से दिव्यांग जनों को विवाह के लिए आर्थिक सहायता देने हेतु दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है| सन 2016-17 के बजट के आधार पर प्रदेश की गरीब बेटियों की शादी के लिए इस अनुदान का शुभारंभ किया गया| इस स्कीम के तहत दिव्यांग जोड़े में पुरुष के दिव्यांग होने पर 15000 तथा स्त्री के दिव्यांग होने पर ₹20000 की उत्साहवर्धन राशि दी जाएगी|
यूपी दिव्यांग जन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2024 (UP Divyangjan Shadi Protsahan yojna )
सन 2016-17 में आरंभ की गई इस योजना के अनुसार यदि नवविवाहित जोड़े में दोनों ही विकलांग है तो उन्हें सरकार की ओर से ₹35000 दिए जाते हैं | परंतु दोनों में से किसी एक के भी विकलांग होने पर भी सरकार की ओर से सहायता राशि प्रदान की जाती है यह आर्थिक सहायता लाभार्थी के बैंक अकाउंट में दी जाती है| लाभार्थी को अपना बैंक अकाउंट नंबर आधार कार्ड आवेदन के समय देना होता है|
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना (Uttarpradesh Divyang Shadi Yojna 2024 apply)
उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर आप यूपी विकलांग शादी योजना 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं | सरकार की ओर से यह दिव्यांगों के लिए लिया गया उत्तम कदम है| उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जिन्होंने UP Divyang Shadi Yojna 2024 का लाभ नहीं लिया है वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं|दिव्यांग जन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2024( UP Divyang Shadi Yojna) एक साधारण पर सामान्य नागरिक को भी दूसरे विकलांग व्यक्ति से विवाह की प्रेरणा देती है|
उत्तर प्रदेश दिव्यांग शादी योजना 2024 के लाभ
- इस योजना के आधार पर प्रदेश के अपाहिज व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
- प्रदेश के दिव्यांग युवकों को 15000 व युवतियों को ₹20000 की धनराशि शादी में उत्साहवर्धन के लिए प्रदान की जाती है
- यह आर्थिक सहायता सीधा नव दंपति के बैंक अकाउंट में दी जाती है
- यदि नवविवाहित जोड़े में पुरुष तथा स्त्री दोनों ही विकलांग है तो ऐसी स्थिति में सरकार की ओर से ₹35000 दिए जाते हैं
दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए कागजात
- यह योजना केवल यूपी के मूल निवासियों के लिए है
- 40% या इससे अधिक विकलांग व्यक्ति ही इस योजना के पात्र हैं
- आवेदन कर्ता का आधार कार्ड व आवास प्रमाण पत्र
- विकलांगता का प्रमाण पत्र
- विवाह का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(Marriage Certificate)
- कांटेक्ट नंबर तथा पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन(UP Divyangjan Shadi Protsahan yojna online apply)
- शुरुआत में आपको आधिकारिक वेबसाइट divyangjan.upsdc.gov.in पर जाना है
- होम पेज पर आपको अपना नाम रजिस्टर करवाना होगा
- रजिस्ट्रेशन के अगले चरण में आप को आवेदन पत्र भरने का चॉइस दिखाई देगा
- इस चॉइस पर बटन दबाते ही अगले इंटरफेस पर आपके सामने यूपी दिव्यांग शादी योजना 2024 का आवेदन फॉर्म होगा
- यहां आपको अपने विवेक के अनुसार सारी जानकारी सही तरीके से भरनी होगी तथा इसे सबमिट करवाना है
- अपने एप्लीकेशन फॉर्म की एक फोटो कॉपी संभाल कर अवश्य रखें यह भविष्य में आपके काम आ सकती है|
- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से आप अपने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विवाह प्रोत्साहन योजना एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस भी जान सकते हैं
यूपी दिव्यांगजन शादी प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर(UP Divyangjan Shadi Protsahan yojna Helpline number)
आवेदन फॉर्म भरने से पहले या इसके पश्चात किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना होने पर आप हेल्पलाइन नंबर या आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं