STARS Yojana | स्टार्स योजना 2024 | Stars scheme in Hindi | स्टार्स योजना क्या है | स्टार योजना के लाभ व लक्षण |

स्टार्स योजना 2024(STARS Scheme in India) 

शैक्षणिक तथा पाठ्यचर्या संबंधी( Transforming Curricular & Pedagogical Structure) नियमों में परिवर्तन लाने के लिए केंद्र सरकार ने इस वर्ष नई एजुकेशन पॉलिसी की शुरुआत की|  नेशनल एजुकेशन पॉलिसी  को सही प्रकार से क्रियान्वित करने के लिए  स्टार्स योजना का निर्माण हुआ | आज किस आर्टिकल में हम स्टार्स होने वाले लाभ लक्ष्य पूर्ति वह इसकी विशेषताओं के बारेे में चर्चा करेंगे |

स्टार योजना व PARAKSH( STARS scheme 2024)

21वीं सदी के अनुसार  अब टीचिंग तथा लर्निंग की मूल्यांकन को अब आसान बना दिया गया है| हमारे देश में प्रतिवर्ष लगभग 2 करोड बच्चे आर्थिक तंगी या पारिवारिक कारणों की वजह से पढ़ाई छोड़ देते हैं नई शिक्षा नीति के अनुसार इन बालकों को वापस स्कूल में लाने का प्रावधान रखा गया है तथा शिक्षा को उन्नत करने के लिए ऐसे ही विभिन्न  लक्ष्य रखे गए हैं नई एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार शिक्षण संस्थानों को स्वतंत्र तथा स्वायत्त संस्थान माना गया है तथा राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र  PARAKSH की स्थापना की जा रही है | इन सभी योजनाओं का क्रियान्वयन का योजनाओं के अंतर्गत हो रहा है जिसके लिए केंद्र सरकार ने 5717 करोड़ रुपए का बजट दिया है | स्पर्श योजना के लिए विश्व बैंक से भी साथी 3700 करोड रुपए की धनराशि की सहायता दी गई है|

स्टार्स योजना का उद्देश्य(Stars Yojana 2024 aims)

  1. स्टार योजना 2024 का उद्देश्य देश की शिक्षा नीतियों के जरिए शिक्षण को बेहतरीन बनाना है|
  2. ईसीसीई( Early Childhood Curriculum Education) की गुणवत्ता में सुधार लाना है
  3. 21वीं सदी के अनुसार नए आयामों को शिक्षा में जोड़ना है
  4. बालकों की पढ़ाई में आने वाली बाधाओं को हटाना तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करना है
  5. इस योजना के तहत शिक्षा के लिए विद्यार्थियों की मातृ भाषा का ही उपयोग किया जा रहा है

स्टार्स के लाभ तथा विशेषताएं(all stars scheme)

  • 21वीं सदी में साक्षरता के लिए डिजिटल लर्निंग जैसे  इंटरनेट ईमेल सोशल मीडिया कोडिंग आदि को भी अब पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है|
  • शिक्षा के लिए एक स्वतंत्र राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र की स्थापना की गई है
  • स्कूलों में उत्तम स्वास्थ्य परिस्थितियां प्रदान की जाएंगी
  • शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा रहा है तथा बच्चों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनका सर्वांगीण विकास किया जा रहा है
  • स्टार स्कीम 2024 की शुरुआत देश के 6 राज्यों राजस्थान महाराष्ट्र मध्य प्रदेश हिमाचल प्रदेश उड़ीसा व केरल में की गई है
  • इस योजना के अनुसार सरकारी वह प्राइवेट दोनों ही प्रकार के विद्यालय लाभ उठा पाएंगे
  •  इस योजना के लिए विश्व बैंक से 3700 करोड रुपए की सहायता राशि दी जा रही है
  • इस योजना के अंतर्गत देश में आपातकालीन स्थिति के समय में भी पढ़ाई में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा

स्टार्स योजना व एफडीबी प्रोजेक्ट( All stars scheme)

इस योजना के अंतर्गत शिक्षा के बुनियादी ढांचे में बदलाव लाए जा रहे हैं ताकि शिक्षण को आसान बनाया जा सके तथा देश के अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें| नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क एंड पेडगॉजिकल स्ट्रक्चर तथा ईसीसीई फ्रेमवर्क,  सर्वश्रेष्ठ कार्य पद्धति या तथा व्यवहार, विकलांग छात्रों का सर्वांगीण विकास अर्ली चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन इस योजना के अंतर्गत आते हैं| टॉर्च योजना के साथ-साथ केंद्र सरकार ने एफडीबी प्रोजेक्ट की भी शुरुआत की है जिसके अंतर्गत देश के 5 राज्य तमिलनाडु, उत्तराखंड ,गुजरात, आसाम तथा झारखंड आते हैं|

स्टार्स योजना आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत( Stars Scheme 2024 ) 

आत्मनिर्भर भारत योजना के अनुसार देश में 21वीं सदी में हाइब्रिड स्कूल डिजिटल क्लासरूम तथा दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था शामिल है | अब शिक्षा के जरिए बच्चों का रचनात्मक व सृजनात्मक विकास किया जाएगा तथा उन्हें कार्य कुशल बनाया जाएगा| (Stars Yojna 2024)स्टार योजना इन सभी लक्ष्यों को क्रियान्वित करने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान कर रही है|

स्टार योजना का स्वरूप( stars scheme mhrd)

स्टार्स योजना के  द्वारा छात्रों की प्रारंभिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जा रहा है | हमारे नए शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल जी के द्वारा जीडीपी का 4.43% शिक्षा बजट में खर्च होता था परंतु इस वर्ष इस बजट को बढ़ाकर 6% कर दिया गया है| देश के 3 से 18 वर्ष तक की आयु के सभी  बच्चों की शिक्षा का प्रबंध शिक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाएगा तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे आगे बढ़ा जाएगा|

STARS Scheme Helpline number

हमने अपने इस लेख में आपको स्टार स्कीम के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की भरसक कोशिश की है लेकिन इससे अधिक प्रश्नों के उत्तर के लिए आप निम्न वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क ले सकते हैं|

Phone📞 :- 08022933697

Formal website:- [email protected]