National Pension Scheme Online Apply | नेशनल पेंशन स्कीम | सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म | नेशनल पेंशन स्कीम ऑनलाइन आवेदन |

National Pension Scheme

वृद्धावस्था जीवन की एक महत्वपूर्ण अवस्था है जहां पैंशन स्कीम सभी को सुरक्षा का एहसास दिलवाता है | ऐसे में देश के नागरिकों को केंद्र सरकार की ओर से नेशनल पेंशन स्कीम 2024 की सुविधा दी गई है जिसके तहत आप वृद्धावस्था में इसका संपूर्ण लाभ उठा सकते हैं| हमारे  आर्टिकल में हम आपको नेशनल पेंशन स्कीम/ National Pansion Scheme  के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं : पेंशन स्कीम क्या है?  ,इसके दायरे ,पात्रता , उद्देश्य व लाभ के बारे में  जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें|

Aims of National Pension Scheme

 इस स्कीम के तहत निवेशकों को एक निश्चित धनराशि जमा करनी होती है तथा रिटायरमेंट के पश्चात वह हर महीने पेंशन का लाभ उठा सकते हैं यह एक सरकारी निवेश स्कीम है जिसका उद्देश्य देश के नागरिकों को वृद्धावस्था में भी आत्मनिर्भर बनाना है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े | अपनी वर्तमान आर्थिक स्थिति के हिसाब से निवेशक इसमें पैसा लगा सकते हैं तथा लाभ पा सकते हैं इस स्कीम के तहत 2 तरह के खाते आते हैं जिन्हें टायर वन तथा टायर टू कहते हैं|

नेशनल पेंशन स्कीम सब्सक्राइबर, National Pansion Scheme Subscribers

इस योजना का शुभारंभ सन 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए किया गया था परंतु इसके 5 वर्ष के पश्चात यानी 2009 में इस स्कीम को देश के सभी नागरिकों के लिए खोल दिया गया| योजना के तहत आप अपनी कुल धनराशि का 60% रिटायरमेंट से पहले निकाल सकते हैं तथा 40% हिस्सा पेंशन प्लान में इस्तेमाल किया जाता है | देश का कोई भी व्यक्ति भारत सरकार के द्वारा लांच की गई इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है|

नेशनल पेंशन स्कीम की विशेषता

  •  वृद्धावस्था के समय में देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पेंशन दी जाती है
  •  निवेशक के Annuity ( एक निश्चित आमदनी देने वाला इंश्योरेंस  उत्पाद) में निवेश करने पर टैक्स माफ़ हो जाता है
  • सेक्शन 80 के तहत सीसीई की 1.5 लाख लिमिट तय की गई है 80ccd के अंतर्गत निवेशक को उसकी ग्रॉस इनकम का 10% टेक्स्ट माफ हो जाता है
  • यदि पेंशन प्राप्त कर्ता मृत्यु 60 साल पहले हो जाती है तो यह राशि उसके नॉमिनी को दी जाती है
  • नेशनल पेंशन स्कीम को पेंशन एंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी से अलग कर दिया गया है
  • इस स्कीम के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करता को 12 अंक का रिटायरमेंट अकाउंट नंबर दिया जाता है
  • इस स्कीम के अंतर्गत एक व्यक्ति केवल एक ही नेशनल पेंशन स्कीम अकाउंट खुलवा सकता है

National Pension Scheme Account

  • नेशनल पेंशन योजना के अंतर्गत आप दो तरह के अकाउंट बनवा सकते हैं
  • पहले प्रकार के अकाउंट में आप निश्चित समय अवधि तक कोई भी पैसा नहीं निकलवा सकते आपको केवल एक मासिक किस्त इस अकाउंट में जमा करवानी होगी| इस निश्चित समय अवधि के पूरा हो जाने के बाद आप अपने अकाउंट से पैसा निकलवा ना शुरू कर सकते हैं
  • दूसरी प्रकार का अकाउंट खुलवाने के लिए आपको प्रथम अकाउंट खुलवाना आवश्यक है तथा आप इस अकाउंट में स्वेच्छा से पैसे निकाल सकते हैं

नेशनल पेंशन स्कीम की पात्रता ,National Pansion Scheme Eligiblity

  • आवेदक सरकारी कर्मचारी प्राइवेट सेक्टर कर्मचारी राज्य सरकार का कर्मचारी या कोई आम नागरिक भी हो सकता है|
  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है|
  • निवेश कर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
  • योजना के लाभार्थी को पहले केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी|

नेशनल पेंशन स्कीम के लिए कागजात

  • आवेदक के पास उसका आवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र तथा सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म का होना आवश्यक है|

नेशनल पेंशन स्कीम की नई पॉलिसी, Change in Policy of National Pansion Scheme

गत वर्ष भारत सरकार के द्वारा नेशनल पेंशन स्कीम में कुछ जरूरी बदलाव किए गए

  • योजना के तहत कर्मचारियों का योगदान 10% से बढ़ाकर 14% कर दिया गया|
  • कुल रकम का 60% टैक्स फ्री कर दिया गया|
  • सरकारी तथा प्राइवेट कर्मचारी अब अपनी आजादी से अपने पेंशन प्लान को बदल सकते हैं|

नेशनल पेंशन स्कीम विड्रोल

  • यदि आप इस योजना के तहत अपना पैसा निकलवाना चाहते हैं तो आपको अपनी विड्रॉल एप्लीकेशन के साथ पैन कार्ड आधार कार्ड आवास प्रमाण पत्र की एक कॉपी देनी होगी|

नेशनल पेंशन स्कीम ऑफलाइन अकाउंट

  • इस स्कीम में आवेदन से पहले आपको केवाईसी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा
  • आप किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त बैंक में जाकर नेशनल पेंशन सिस्टम सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले सकते हैं तथा इस फॉर्म को भरने के पश्चात आप अपना खाता ऑफलाइन खुलवा सकते हैं|
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को आप को सावधानीपूर्वक भरना होगा तथा आवेदक की एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की आवश्यकता होगी|

नेशनल पेंशन स्कीम ऑनलाइन अकाउंट

  • नेशनल पेंशन सिस्टम  पोर्टल enps.nsdl.com पर जाकर आपको न्यू अकाउंट की चॉइस पर क्लिक करना होगा|
  • यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने से आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा
  • इस अर्जी में मांगी गई सारी जानकारी आपको सही तरीके से भरनी है जैसे कि आपका फर्स्ट नेम, मिडिल नेम, लास्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ., ईमेल आईडी ,आधार नंबर, मोबाइल नंबर, स्टेटस ऑफ द एप्लीकेंट इत्यादि|
  • सारी जानकारियां सबमिट करने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपूर्ण होगी|
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर कंटिन्यू का बटन क्लिक करके आप अपना मनचाहा अकाउंट बना सकते हैं आपको टायर 1 या टायर 2 में से जो भी अकाउंट सिलेक्ट करना है आप उस ऑप्शन पर बटन दबा सकते हैं|

नेशनल पेंशन स्कीम 2024 कंट्रीब्यूशन प्रावधान

  • NSP ऑफिशल पोर्टल enps.nsdl.com पर जाकर आप अपने  रजिस्ट्रेशन नंबर से इसे खोल सकते हैं
  • यहां आपको कंट्रीब्यूशन लेख पर बटन दबाना है
  • कंट्रीब्यूशन फॉर्म में आप की  सभी जानकारी पहले से ही दर्ज होगी
  • यहां आपको अपना प्राण नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करवाना होगा
  • कैप्चा कोड के जरिए आपको अपना PRAN  नंबर वेरीफाई करना होगा
  • PRAN नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको अपनी पेमेंट करनी है तथा इस प्रकार से आप कंट्रीब्यूशन करेंगे
  • यदि आप ट्रेन नंबर के पश्चात ईसाइन फॉर्म भर के इसे सबमिट करते हैं तो आप अकाउंट भी एक्टिवेट करवा सकते हैं

सलाना ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट कैसे देखें

  • सालाना ट्रांजैक्शन देखने के लिए आप नेशनल पेंशन सिस्टम के रजिस्ट्रेशन नंबर से इस लिंक enps.nsdl.co को खोलें|
  • यहां आपको एनुअल ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा
  • इस बटन को क्लिक करने से आपको नए इंटरफेस में PRAN नंबर तथा कैप्चा कोड भरना होगा|
  • इस कोड को भरने से आपको ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट मेल कर दी जाएगी|

NPS app download

  • अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर एनपीएस एप ब्राउज कीजिए|
  • दी गई सूची के सबसे प्रथम ऑप्शन enps.nsdl.com को सेलेक्ट करिए
  • इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के पश्चात इसे इंस्टॉल कर लीजिए
  • अपनी NPS App download एनपीएस ऐप डाउनलोड होने के पश्चात इसकी कार्यप्रणाली जांच लीजिए|

Point of Presence Service Providers (POP-SP)

  • अपने नजदीकी पीओपी एसपी को ढूंढने के लिए सबसे पहले होम पेज पर जाएं
  • यहां ऑफिशियल वेबसाइट enps.nsdl.com को अपने रजिस्ट्रेशन लिंक से खोलें
  • यहां आपको पी ओ पी एस पी की ऑप्शन दिखाई देगी
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने जिले ब्लॉक या मंडल के बारे में जानकारी देनी होगी तथा अगले इंटरफेस पर जाना होगा
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको सभी नजदीकी पी ओ पी एस पी के बारे में जानकारी मिल जाएगी|
  • नेशनल पेंशन स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1800 110 069 पर संपर्क कर सकते हैं|