हरियाणा ई खरीद ऑन लाइन किसान पंजीकरण, Haryana E-Kharid Online 2025, ईखरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण

In recent years, technology has become a game-changer for industries across the globe. For Haryana’s farmers, the launch of the Haryana E-Kharid Online Portal 2025 marks a significant milestone in improving agricultural practices and supply chain management. With the rising demand for transparency, efficiency, and convenience, this innovative digital platform has transformed how farmers buy and sell essential inputs like seeds, fertilizers, and pesticides. Whether you’re a seasoned farmer or a new agricultural entrepreneur in Haryana, this portal offers seamless access to government schemes, market prices, and much more.

हरियाणा राज्य प्रशासन के द्वारा हरियाणा ई-खरीद ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत हुई | हरियाणा के किसान अब इस पोर्टल के जरिए अपनी फसल को ऑनलाइन माध्यम से भेज सकते हैं तथा किसान पंजीकरण भी संभव है इस पोर्टल पर किसान पंजीकरण तथा लॉगइन की शुरुआत हो चुकी है Haryana E-Kharid Online Portal  के जरिए किसानों को एमएसपी अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल पाएगा |

E-Kharid Farmer Registration 2025

हरियाणा प्रदेश के किसान फसल की बुवाई के प्रथम चरण में अपनी फसल का पूरा ब्यौरा इस ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करवा सकते हैं तथा अपनी फसल का सही लाभ ले सकते हैं | प्रदेश में कंप्यूटरीकरण के चलते इस पोर्टल की शुरूआत की गई है | इस वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन करा कर किसान अपनी फसल को सही कीमत पर दे सकते हैं तथा अधिकतम लाभ प्राप्त करके अपनी फसल को बेचने का निर्णय स्वयं कर सकते हैं | किसानों को उनकी फसल का सही दाम दिलवाने तथा उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की गई है | 5 जुलाई 2019  को शुरू की गई  इस ऑफिशल वेबसाइट http://ekharid.in/ पर रजिस्ट्रेशन जारी है|

                                                        Check : Mera Fasal Mera Byora

हरियाणा इ-खरीद पोर्टल के लाभ, Haryana E-Kharid Online Portal 2025 Benifits

  • इस पोर्टल की शुरूआत हरियाणा  मूल के कृषकों के लिए की गई
  • फसल की डायरेक्ट बिक्री से अब किसान बिचौलियों से मुक्ति पा सकते हैं|
  • किसानों को अपनी फसल का उचित दाम मिल रहा है तथा आय में भी बढ़ोतरी हुई है
  • किसान अपने कृषि उत्पादों का क्रय विक्रय स्वयं तय कर सकते हैं

हरियाणा ई-खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण दस्तावेज, Haryana E-Kharid Online Kisan Registration Documents

  • निवेदक का हरियाणा का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र
  • फैमिली आईडी/  हरियाणा  परिवार पहचान पत्र
  • निवेदक का आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र
  • बैंक खाते की कॉपी तथा 2 तस्वीरें
  • निवेदक की जमीन का खाता व खतौनी नंबर
  • निवेदक की जमीन के जरूरी कागजात

हरियाणा ई खरीद पोर्टल रजिस्ट्रेशन दिशा निर्देश ,Haryana E-Kharid Portal Registration 2025 Guidance

  • हरियाणा ई खरीद पोर्टल पर आप केवल ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं
  • आवेदन के लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही देना होगा
  • Haryana E-Kharid Registration Form  आपको विश्वसनीय तथा सटीक जानकारी ही भरनी है गलत जानकारी भरने से आपको भविष्य में  इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं
  • आप के रजिस्ट्रेशन के पश्चात हरियाणा ई पोर्टल की सारी जानकारी आपको एसएमएस के द्वारा निरंतर भेज दी जाएगी
  • इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात आप हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अपडेट भी ले सकते हैं तथा उन योजनाओं का हिस्सा भी बन सकते हैं|
  • फार्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी स्कैन करके अपलोड करनी होगी
  • किसान को अपने खेतों में बोई जाने वाली फसल बीज मिट्टी के प्रकार की सारी जानकारी अपलोड करनी होगी

हरियाणा ईखरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण कैसे करें? Haryana E-Kharid Online Registration Process

  • रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको फॉर्मल वेबसाइट http://ekharid.in/ खोज कर होम पेज पर जाना है|
  • प्रथम इंटरफेस पर आपको नए रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनना होगा
  • यहां सबसे पहले लॉगिन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप क्रमवार अपने जिला तहसील गांव तथा ब्लॉक का चयन करेंगे
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा भरने के पश्चात आप मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी संलग्न करके अपलोड कर देंगे
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर संभाल कर रखेंगे क्योंकि अपना स्टेटस चेक करने के लिए भी आपको इसकी आवश्यकता होगी

Haryana E-Kharid online Helpline number

इस लेख के माध्यम से  हमने आपको हरियाणा ई खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण पोर्टल के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है | अपने और अधिक प्रश्नों का जवाब पाने के लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं तथा हरियाणा प्रशासन के द्वारा दिए गए इन टोल फ्री नंबर तथा ईमेल पर भी संपर्क कर सकते हैं|

* 📞📞:- 18001802060

*Email :- [email protected] , http:/hsamb.org.in