यूपी एमएसएमई रजिस्ट्रेशन 2025, यूपी MSME लोन मेला ऑनलाइन आवेदन, UP loan Mela, यूपी एमएसएमईऑनलाइन ऋण मेला
In 2025, MSMEs (Micro, Small, and Medium Enterprises) in India are gearing up for an exciting new opportunity—the MSME Loan Mela 2025. The Loan Mela is set to be a game-changer for small businesses, offering financial assistance, guidance, and networking opportunities all under one roof. If you’re a business owner looking for ways to grow or overcome financial hurdles, the MSME Loan Mela 2025 could be the golden opportunity you’ve been waiting for.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने रोजगार संगम लोन मेला की शुरुआत करके प्रदेश के निवासियों के लिए रोजगार के नये आयामों की शुरुआत की है यूपी MSME लोन मेला न केवल पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए उपयुक्त अवसर देता है बल्कि स्वरोजगार को भी बढ़ावा देता है| हमारे आज के इस आर्टिकल में हम आपसे रोजगार संगम लोन मेला 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने जा रहे हैं आप किस प्रकार से इस ऋण मेले के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी अत्यंत तक हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहिए|
MSME loan योजना क्या है?
देशभर में लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश निवासियों को भी विभिन्न प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ा है ऐसे में बहुत से स्व्यवसायियों तथा नौकरीपेशा युवाओं को विभिन्न प्रकार की आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है ऐसे में UP loan Mela एक राहत भरी योजना सिद्ध हुई है| उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 14 मई 2020 से शुरू की गई यूपी MSME लोन योजना एक प्रशंसनीय कदम है| इसके लिए औपचारिक तौर पर आवेदन के लिए http:/diupmsme.upsdc.gov.in वेबसाइट भी लांच की गई है | इस योजना के तहत प्रदेश में लघु तथा मध्यम उद्योग व्यवसाय को आर्थिक लाभ प्रदान किया जा रहा है तथा प्रदेश सरकार के द्वारा अब तक लगभग 38000 व्यक्तियों को लगभग 2000 करोड़ रुपए का लोन दिया जा चुका है|
यूपी रोजगार संगम लोन मेला 2025 रजिस्ट्रेशन (Rojgar Sangam loan Mela Registration)
उत्तर प्रदेश के लघु तथा सूक्ष्म व्यवसायी, तथा अपने नए रोजगार की शुरुआत करने की इच्छा रखने वाले नवयुवक तथा नव युवतियां इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं| नए आंकड़ों के अनुसार लगभग ढाई हजार करोड़ रुपए का लोन ऑनलाइन वितरित किया गया है जिससे उत्तर प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के नागरिकों का आर्थिक विकास होने में सहायता मिल रही है तथा लोगों को उत्तम रोजगार मुहैया करवाए जा रहे हैं| यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में अन्य योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना, स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि के तहत भी लोन मुहैया करवाया जा रहा है|
उत्तर प्रदेश एमएसएमई लोन मेला योजना(UP msme loan mela apply online)
प्रदेश में लोक डाउन के समय में बेरोजगार हुए प्रवासी मजदूरों श्रमिकों लघु उद्योग करने वाले व्यवसायियों के लिए इस योजना की शुरुआत हुई तथा 56000 से अधिक उत्तर प्रदेश निवासियों के लिए साथी पोर्टल तथा मोबाइल एप लांच की गई जिसके जरिए बहुत कम समय में लगभग 2000 करोड रुपए का लोन जरूरतमंद युवाओं को दिया गया| जिससे करोना कॉल में बेरोजगार हुए युवाओं को आत्म सम्मान से जीने की नई राह मिली | प्रदेश के विभिन्न बैंक इस योजना के जरिए ऋण प्रदान कर रहे हैं |
MSME के प्रकार
एमएसएमई को तीन हिस्सों में वर्गीकृत किया है
- पहली श्रेणी में वे योग सूक्ष्म उद्योग आते हैं जिनमें हर साल लगभग 5 करोड रुपए का टर्नओवर होता है
- दूसरी श्रेणी में वह सभी उद्योग शामिल किए गए हैं जिनका टर्नओवर लगभग 50 करोड रुपए सालाना है
- सालाना 100 करोड रुपए का टर्नओवर पाने वाली बड़ी कंपनियां वह उद्योग तीसरी श्रेणी के अंतर्गत आते हैं इन्हें मध्यम उद्योग भी कहा गया है |
यू पी MSME लोन मेला क्या है? (UP msme loan mela registration)
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एमएसएमई के साथी पोर्टल पर diupmsme.upsdc.gov.in से ऋण मेले के लिए आवेदन कर सकते हैं | इस मेले के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है ताकि वैश्विक ब्रांडों को बदलकर स्वदेशी उत्पादों को आगे लाया जा सके| ऑफिस में लघु उद्योग कुटीर उद्योग सूक्ष्म उद्योग को अधिक प्रोत्साहन दिया गया है| आत्मनिर्भर भारत अभियान के चलते वित्त मंत्री ने 300000 करोड रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया था तथा यूपी ऑनलाइन ऋण मेला 2025 भी इसी के अंतर्गत आता है जिसमें छोटे व्यापारियों को लगभग 2000 करोड रुपए का ऋण दिया जाना है| जिससे प्रदेश निवासियों को रोजगार के विभिन्न अवसर मिलेंगे I
यूपी एमएसएमई लोन मेले के लिए कागजात
यूपी ऑनलाइन ऋण मेला 2025 में आवेदन करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड ,ईमेल आईडी, बैंक पासबुक की कॉपी तथा अकाउंट नंबर की आवश्यकता होगी I
MSME Sathi UP ऑनलाइन ऋण मेला 2025 के लाभ
- उत्तर प्रदेश के स्थानीय रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है
- नव युवकों को स्वरोजगार का अवसर मिल रहा है
- बहुत कम समय में लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाती है जिससे आवेदक के समय तथा ऊर्जा की बचत होती है
- लॉकडाउन के समय में जब आयात तथा निर्यात लगभग बंद है ऐसे समय में प्रदेश निवासियों के लिए स्थानीय रोजगार को सुधीर बनाने का सुनहरा अवसर है
यूपी एमएसएमई ऑनलाइन ऋण मेला 2025 के लिए पात्रता
- लोन लेने के लिए आपके न्यूनतम टर्नओवर की निर्धारित सीमा के अनुसार ही आप आवेदन कर सकते हैं
- यदि आपने पहले किसी भी प्रकार का लोन लिया है तो आप इस योजना के तहत अप्लाई नहीं कर सकते
- कोई भी ट्रस्ट, धर्मार्थ संस्था या दिवालिया कंपनी इस लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकता
यूपी एमएसएमई ऋण मेला 2025 के तहत योजनाएं
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लगभग 2500000 रुपए तक का लोन दिया जाता है
- वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट मार्जिन मनी योजना के तहत अधिकतम ₹5000000 तक का ऋण दिया जाता है इसके लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो तथा उसकी आयु 18 से 40 साल के बीच होने चाहिए
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 250 लोगों को छह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाता है
- वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट ट्रेनिंग एंड टूलकिट्स योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवकों के कौशल विकास के लिए उन्हें 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है तथा Rs 200 की धन राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है|
MSME साथी एप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस(Yogi Rojgar Sangam online loan Mela 2025 registration process)
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आप MSME sathi app डाउनलोड कर सकते हैं या फिर ऑफिशियल वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं
- शुरुआत में आपको लॉग इन करने के लिए अपनी संपूर्ण जानकारी इस पोर्टल पर दर्ज करवानी होगी
- पासवर्ड तथा कैप्चा कोड से लॉग इन करने के पश्चात आपको नव उपयोगकर्ता पंजीकरण की चॉइस दिखाई देगी
- अगली इंटरफेस में आपको यूपी ऑनलाइन ऋण मेला पंजीकरण फॉर्म मिलेगा
- Form में आपको मांगी गई सारी इनफार्मेशन तथा कागजातों की फोटो कॉपी अटैच करनी होगी
- इसे फिर से अपलोड करने के पश्चात आपका यूपी एमएसएमई रजिस्ट्रेशन संपूर्ण होगा
UP Rojgar Online Loan Mela 2025 registration can be done at diupmsme.upsd.gov.in. Registration can be done online only.