PM Vani yojna online registration, फ्री वाईफाई वाणी योजना क्या है? , PM Wani Yojna Application Form
भारत जैसे प्रगतिशील देश में डिजिटलाइजेशन के चलते अब वाईफाई एक मूलभूत आवश्यकता बन गई है| आज के समय में हर काम ऑनलाइन ही किया जाता है अतः सरकार ने इस मूलभूत आवश्यकता को देखते हुए देश के निवासियों के लिए वायफाय की सुविधा उपलब्ध करवाई है तथा प्रधानमंत्री वाईफाई इंटरनेट इंटरफेस नामक योजना की शुरुआत की | PM Wani Yojna 2024 के तहत जहां एक और इंटरनेट की सोवियत मिलेगी तो वही आमदनी का जरिया भी बढ़ेगा|
पीएम वाणी योजना क्या है? What is PM Wani Yojna?
प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव स्कीम के जरिए देश के सार्वजनिक स्थलों पर फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की जाएगी | इस योजना के माध्यम से डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा, देश का व्यापार उन्नत होगा तथा कैशलेस सर्विस को बढ़ावा मिलेगा|
फ्री वाईफाई वाणी योजना क्रियान्वयन, Free wi-fi Wani Yojna execution
सार्वजनिक क्षेत्रों में फ्री वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए डाटा केंद्र खोले जाएंगे जिसके लिए आपको अपना Free Wi-fi Wani Yojna 2025 रजिस्ट्रेशन करवाना होगा परंतु इस रजिस्ट्रेशन की, तथा लाइसेंस बनवाने की कोई फीस नहीं है | इस योजना से सबसे अधिक फायदा देश के छोटे तथा बड़े दुकानदारों व्यवसायियों तथा कैशलेस सुविधा देने वाली हर एजेंसी को होगा | यह योजना देश में वाईफाई की क्रांति लेकर आएगी | 9 दिसंबर 2020 को केंद्र मंत्री मंडल में मंजूर हुई इस योजना के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी अब आसानी से प्राप्त हो पाएगी|
पीएम वाणी योजना रजिस्ट्रेशन, PM Wani Yojna Registration
योजना के तहत यदि आप सार्वजनिक डाटा कार्यालय खोलना चाहते हैं तो इसके लिए किसी भी विशेष लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी परंतु पीडीओए(Public Data Office Aggregators) के तहत आपको पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा | इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास केवल 7 दिन का समय होगा | देश के 28 राज्यों तथा दूर दराज के क्षेत्र जैसे लक्ष्यद्वीप, सबमरीन में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए मंजूरी दे दी गई है |
पीएम वाणी योजना का उद्देश्य ,PM Wani Yojna Aims
- देशभर में डिजिटलाइजेशन के चलते जनता को फ्री वाईफाई उपलब्ध करवाना |
- देश के छोटे बड़े व्यापारियों तथा बिजनेसमैन को व्यापार को बढ़ाने का अवसर प्रदान करना
- फ्री वाई-फाई के जरिए देश के नागरिक कहीं भी अपनी मोबाइल एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा अपने बैंक अकाउंट की डिटेल कैशलेस सर्विसेज, ईसर्विसेज तथा इगवर्नेंस का फायदा ले सकते हैं|
- देश के नागरिकों को एक सुविधा पूर्ण उत्तम जीवन शैली प्रदान करना|
- यह योजना आत्मनिर्भर भारत तथा डिजिटल इंडिया मिशन को पूर्ण करने का एक कदम है
पीएम वाणी योजना लाभ और विशेषताएं, PM Wani Yojna Benefits
- अब देश के सार्वजनिक स्थानों पर वाईफाई की सुभीता मुहैया करवाई जाएगी
- अभी हाल ही में कैबिनेट बैठक के दौरान प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव नामक इस योजना को हरी झंडी दिखाई गई है|
- मुफ्त वाई-फाई की सुविधा से देश के आम नागरिक भी अपनी सुविधा अनुसार इसे इस्तेमाल कर सकेंगे
- देश में लगभग एक करोड़ टावर बनाने का प्रावधान रखा गया है जिससे लगातार कनेक्टिविटी बने रहने में आसानी होगी
- सार्वजनिक वाईफाई कार्यालय खोलने के लिए आपको( PM Wani Yojna registration 2025 ) रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिए सरकार की ओर से कोई अतिरिक्त फीस नहीं है
- सरकार की ओर से 11000 करोड रुपए के इस प्रोजेक्ट की घोषणा 9 दिसंबर, 2020 को की गई है जिसके चलते केवल ₹5 में वाई-फाई की सुविधा देश के हर नागरिक को उपलब्ध होगी |
- देश में करोना जैसी महामारी ने आपातकालीन स्थितियों में इंटरनेट की अहमियत को और बढ़ा दिया है | ऐतिहासिक पीएम वाणी योजना विभिन्न प्रकार की आपातकालीन स्थितियों से निपटने में भी सहायता करेगी|
पीएम वाणी योजना आवेदन प्रक्रिया 2025, PM Wani Yojna Online Registration
अभी हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान पीएम वाणी योजना को मंजूरी दी गई है| यह एक इंटरनेट वाईफाई कनेक्शन देने की योजना है अतः आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं परंतु अभी प्रशासन की ओर से कोई विशेष( PM Wani Yojna Website ) वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है और ना ही आवेदन की किसी प्रक्रिया का खुलासा किया गया है अतः उसके लिए पाठकों को इंतजार की आवश्यकता है| जैसे ही इसके लिए आवेदन प्रक्रिया सक्रिय की जाएगी हम आपको जल्द से जल्द सूचित करेंगे|