मनोहर ज्योति योजना रजिस्ट्रेशन , मनोहर ज्योति योजना एप्लीकेशन फॉर्म, Haryana Manohhar Jyoti Yojna, Manohar Jyoti Yojna Apply Online

यह तो सर्वविदित है की आज के युग में बिजली हर एक मनुष्य की जरूरत बन चुकी है| बिजली के कारण हमें अंधेरे से उजाले में रहने का मौका मिला है और आज के इस दौर में बिजली के बिना कोई भी काम करना संभव नहीं है| बिजली की इसी उपयोगिता को मध्य नजर रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्रीमान खट्टर ने मनोहर ज्योति योजना की शुरुआत की| हमारे आज की इस लेख में हम Manohar jyoti yojna 2024  के बारे में सभी जानकारियां साझीं करेंगे तो कृपया अंत तक हमारे साथ इस लेख में बने रहिए|

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना क्या है?

 Manohar jyoti yojna की शुरुआत भी प्रदेश में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए की गई है इस  स्कीम के तहत हर घर में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं तथा यह सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जा रही है | यह एक प्रकार के फोटोवोल्टिक सेल है जिसका उपयोग विडुअत बनाने के लिए किया जाता है I हरियाणा सरकार के द्वारा समय-समय पर बिजली आपूर्ति के लिए विभिन्न कदम उठाए वोल्टिक चैनल है जो सूर्य की किरणों से बिजली का उत्पादन करते हैं | अब इनकी मदद चाहिए हरियाणा प्रदेश में बिजली का उत्पादन किया जाता है तथा सिंचाई की समस्या के हल के लिए सोलर पंप योजना तथा सोलर  पैनल योजना की शुरुआत की गई है| इस Haryana Manohar Jyoti Yojna 2024  के तहत सूर्य की किरणों के द्वारा सस्ती बिजली बनाई जा सकती है तथा प्रदूषण मुक्त प्रदेश की भी शुरुआत होगी|

saral.haryana@gov.in

Manohar jyoti yojna 2024 के लिए खर्च (Solar Pump Yojna 2024)

मनोहर ज्योति योजना सोलर पैनल लगवाने के लिए एक यूनिट में लगभग ₹22500 की धनराशि की आवश्यकता है परंतु योजना के अनुसार इसका 70 से 80% खर्च सरकार वहन करती है यानी सरकार की ओर से ₹15000 की सब्सिडी दी जाती है तथा उपभोक्ता को केवल 7500 रुपए ही खर्च करने होते हैं यह धनराशि सीधा आवेदक के अकाउंट में दी जाती है | [email protected] portal अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से बढ़ाया गया एक सराहनीय कदम है|

मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सोलर पैनल का विवरण

सोलर सेल में सूरज की ऊर्जा को विद्युत में बदला जाता है इसके तहत 80AH लिथियम की बैटरी लगाई जाती है तथा इसे सूर्य की किरणों से चार्ज किया जाता है इस बैटरी के द्वारा बनाई गई ऊर्जा को एक एलईडी लाइट , पंखा तथा प्लग को कार्यान्वित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है|

मनोहर ज्योति योजना के लाभार्थी

प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नागरिक अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग दूर-दराज के गांव जहां बिजली नहीं पहुंच पाती तथा पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ सबसे पहले दिया जाएगा | प्रदेश का कोई भी नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है|

Manohar jyoti yojna aims, मनोहर ज्योति योजना का उद्देश्य

  • प्रदेश में बिजली की बढ़ती हुई खपत को देखते हुए इस समस्या को हल करना
  • प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में बिजली पहुंचाना
  • प्रदेश के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए बिजली उपलब्ध करवाना
  • सूर्य की ऊर्जा से बनी इस बिजली से वातावरण प्रदूषण नहीं होता है यही कारण है कि अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है
  • सस्ती बिजली उपलब्ध होने से प्रदेश निवासियों को बिजली का बिल भरने से भी राहत मिलती है

Mahojhar Jyoti yojna 2024 benifits, मनोहर ज्योति योजना 2024 के लाभ

  • बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है
  • सिर्फ एक बार सोलर प्लांट लगाने के पश्चात बार-बार बिजली का बिल देने से छुटकारा मिल जाता है
  • अपनी आवश्यकता के अनुसार आप अपने घर में छोटा या बड़ा प्लांट लगवा सकते हैं
  • सोलर पैनल लगवाने का 70 से 80% खर्च सरकार वहन कर रही है
  • प्रदेश का हर परिवार एक बार सोलर पैनल का लाभ ले सकता है
  • यदि आपने बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है तो भी आप सोलर ऊर्जा के माध्यम से बिजली के उपकरण चला सकते हैं

Haryana Manohar jyoti yojna 2024 Documents, हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2024 के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का आवास प्रमाण पत्र आवेदक का हरियाणा का मूल निवासी होना आवश्यक है
  • आधार कार्ड या परिवार पहचान पत्र फैमिली आईडी
  • OBC /SC/ST का प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • बीपीएल राशन कार्ड या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन का कोई भी अन्य प्रूफ

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना आवेदन प्रक्रिया

  • शुरुआत में आपको सरल पोर्टल हरियाणा की फॉर्मल वेबसाइट [email protected] पर जाना है
  • होम पेज पर आपको नई रजिस्ट्रेशन का चॉइस दिखाई देगा
  • नई रजिस्ट्रेशन की चॉइस पर बटन दबाते ही आपके सामने नए इंटरफेस पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैप्चा कोड मोबाइल नंबर आदि धरने के पश्चात अब आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं
  • लॉगइन से अगले चरण में आपको अप्लाई फॉर मनोहर ज्योति योजना लिंक पर बटन दबाना है
  • अगले इंटरफ़ेस में मिले Manohar Jyoti Yojna application form पर आपको मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होगी
  • मांगे गए सभी कागजात की फोटो कॉपी आपको अपलोड करनी है
  • अंत में आप अपना फॉर्म सबमिट कर देंगे
  • अब आपका मन हो ज्योति योजना आवेदन संपूर्ण हुआ
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर संभाल कर रखिए आने वाले समय में आप इसी रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं

Manohar jyoti yojna Helpline number

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2024 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप निम्न हेल्पलाइन नंबर ईमेल आईडी पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं तथा इनका समाधान पा सकते हैं

     Helpline number:-1800-2000-023

     Email Id:- [email protected]