उत्तराखंड पेंशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Uttarakhand pension yojna apply, ssp.uk.gov.in Online Portal

In 2025, the Uttarakhand Pension Yojana 2025 continues to be a lifeline for many residents of the state, offering financial security to senior citizens, widows, differently-abled individuals, and other vulnerable groups. This government initiative ensures that citizens receive regular support for their day-to-day needs, promoting their well-being and offering peace of mind. But how do you check the status of your pension? What are the eligibility criteria? And how can you stay updated on any changes to the scheme?

उत्तराखंड सरकार प्रदेश निवासियों के लिए बहुत से सहायक कदम उठा रही है उत्तराखंड पेंशन योजना भी इनमें से एक है जिसके अंतर्गत प्रदेश निवासियों को 4 तरह की पेंशन दी जा रही है| प्रदेश निवासियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए यह पेंशन काफी सहायक सिद्ध हो रही है हमारे आज के इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड पेंशन योजना 2025 के बारे में  अनिवार्य जानकारी दे रहे हैं|

Uttarakhand Pension yojna 2025

समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड के द्वारा प्रदेश में 4 प्रकार की पेंशन की शुरुआत की है जिसमें वृद्धावस्था पेंशन, किसान पेंशन, दिव्यांग तथा विधवा पेंशन आते हैं| प्रतिवर्ष इन पेंशन योजनाओं के लिए प्रदेश निवासी अपने नाम आवेदित करते हैं तथा इन योजनाओं का लाभ लेते हैं| उत्तराखंड सरकार के द्वारा अब तक 528.64 करोड़ रुपए पेंशन योजनाओं में दिए जा चुके हैं|

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन

प्रदेश के बुजुर्ग निवासियों की आर्थिक मदद करने हेतु  उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की गयी | प्रदेश के वृद्धों को 1200 Rs मासिक की पेंशन दी जा रही है| उन्हें हर तिमाही ₹36 सीधे बैंक अकाउंट में दिए जाते हैं| प्रशासन के द्वारा अब तक इस योजना में 334.85 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है|

उत्तराखंड दिव्यांग पेंशन

उत्तर प्रदेश के दिव्यांग जनों के लिए भी 1200 रुपए की मासिक सहायता प्रदान की जा रही है| हर छमाही यह धनराशि उनके बैंक अकाउंट में डाली जाती है | प्रदेश सरकार अब तक लगभग ₹530000000 इस योजना के लिए दे चुकी है

उत्तराखंड किसान पेंशन

बुजुर्ग कृषकों की आर्थिक सहायता के लिए सरकार की ओर से किसान पेंशन योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत 7 साल से अधिक आयु के किसानों को हर साल 14400 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | यह धनराशि 1 साल में दो बार में दी जाती है इस योजना के तहत उत्तराखंड प्रशासन 1539 करोड़ रुपए दे चुका है|

उत्तराखंड विधवा पेंशन

उत्तराखंड में पात्र विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत  विधवा महिलाओं को 12 सौ रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाती है | यह धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में दी जाती है तथा उत्तराखंड प्रशासन अभी तक इस योजना पर 122.43 करोड रुपए खर्च कर चुका है

उत्तराखंड पेंशन योजना का उद्देश्य, Uttarakhand Pansion Yojna Aims

उत्तराखंड निवासियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने ,उन्हें आत्मनिर्भर वह स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से उत्तराखंड पेंशन योजना 2025 की शुरुआत की गयी | गरीबी रेखा से नीचे निर्वाह करने वाले लोगों के लिए यह योजना उनके भरण-पोषण का अच्छा साधन है |

उत्तराखंड पेंशन योजना लाभ ,Uttarakhand Pansion yojna 2025 benefits:-

  • उत्तराखंड के वृद्ध जनों, किसानों विधवाओं तथा दिव्यांगजन के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है
  • उत्तराखंड पेंशन योजना के द्वारा प्रदेश के गरीब लोगों को उत्तम जीवन यापन का साधन मिल रहा है
  • आर्थिक सहायता की धनराशि सीधा लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डाली जाती है
  • उत्तराखंड प्रशासन के द्वारा इस योजना पर 528.64 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं
  • इस योजना के तहत प्रदेश के गरीब परिवारों के जीवन यापन की समस्या का समाधान मिल गया है
  • इस योजना के अंतर्गत 729788 निवासियों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है|

Uttarakhand Pansion yojna papers , उत्तराखंड पेंशन योजना 2025 के लिए अनिवार्य कागजात

  • इस योजना के लिए उत्तराखंड के मूलनिवासी ही आवेदन कर सकते हैं
  • जिन निवासियों की वार्षिक आय 48 हजार से अधिक हो वे इस योजना के पात्र नहीं है
  • निवेदन कर्ता को अपना आवास प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र देना होगा
  • निवेदन कर्ता का पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड का होना आवश्यक है

उत्तराखंड पेंशन योजना  आवेदन प्रक्रिया , Uttarakhand Pansion Yojna Registration Process

  • शुरुआत में आपको ऑफिशल वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाना है
  • यहां होम पेज पर आपको विभिन्न प्रकार के  नागरिक सेवाओं के ऑप्शंस दिखाई देंगे
  • यहां आप अपनी मनपसंद ऑप्शन पर क्लिक करके अगले इंटरफेस की ओर जा सकते हैं
  • अगले इंटरफ़ेस पर आप अपनी मनचाही पेंशन योजना को सिलेक्ट करके अपना आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेकर आप अपना फॉर्म भर लेंगे तथा मांगे गए सभी कागजात इसके साथ संलग्न कर देंगे
  • उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग में इस फार्म को जमा करवाया जाना है और इस प्रकार से आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा

Uttarakhand Pansion yojna Status online

  • सर्वप्रथम आप ऑफिशल वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर आपको विभिन्न सेवाओं के चॉइस दिखाई देंगे
  • आपको” आवेदन की स्थिति जाने चॉइस ‘ पर क्लिक करना है
  • अगले इंटरफ़ेस पर आपको अपनी पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर जमा करवाना है तथा इसका स्टेटस जानना है
  • पेंशन कैटेगरी का चयन करते हुए आपको अपनी पेंशन अकाउंट का स्टेटस ज्ञात हो जाएगा