Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojna Online registration, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्सेज

India’s economy is growing rapidly, and with that growth comes the need for a skilled workforce. As the world shifts towards digital technologies, automation, and innovation, the demand for skilled professionals in various sectors is higher than ever before. To meet this demand, the Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna 2025 (PMKVY) was launched, and its 2025 edition promises to take this initiative to new heights.

This scheme, an extension of the hugely successful Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY), is set to reshape India’s workforce by offering quality vocational training, certifications, and job placements. The focus of PMKVY 2025 will be on inclusivity, ensuring that individuals from all walks of life—irrespective of their background, geographical location, or gender—get an equal opportunity to enhance their skills and secure a livelihood.

माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा कौशल विकास योजना का शुभारंभ सन 2015 में किया गया जिसके तहत देश के बेरोजगार युवकों को रोजगार संबंधित प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया I इस योजना के तहत देश के युवाओं को उनकी कार्यकुशलता के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाता है तथा उनके कौशल का विकास करके उन्हें रोजगार मुहैया करवाया जाता है I कक्षा 10वीं व 12वीं पास करने के बाद देश के नवयुवक व नव युवतियां PM Kaushal Vikas Yojna 2025 का लाभ उठा सकते हैं| देश के वे युवक जिन्हें घरेलू कारणों के चलते अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देना पड़ा वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं तथा अपने कौशल को विकसित करके अपनी योग्यता अनुसार रोजगार पा सकते हैं|

PM Kaushal Vikas Yojna 2025 , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के उद्देश्य

देश के युवाओं को उनकी सृजनशीलता व रचनात्मक योग्यता के आधार पर फर्नीचर बनाना हैंडीक्राफ्ट आइटम्स बनाना आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाना लेदर टेक्नोलॉजी हार्डवेयर तथा इलेक्ट्रॉनिक्स तथा विभिन्न प्रकार के रचनात्मक ओर से से अवगत कराया जाता है | इस योजना के तहत 40 से अधिक कोर्सेज का प्रशिक्षण दिया जाता है| प्रधानमंत्री कौशल विकास स्कीम 2025 का उद्देश्य:

  • देश के बेरोजगार युवाओं को रचनात्मक प्रशिक्षण देना
  • आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर देश के युवाओं में आत्मविश्वास पैदा करना तथा उन्हें स्वरोजगार के नए आयामों से अवगत कराना
  • प्रासंगिक सार्थक कौशल आधारित प्रशिक्षण देकर युवाओं को समर्थ करना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2025 के अंतर्गत युवाओं को शिक्षित करके आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न साकार करना
  • देश के युवाओं को उनकी योग्यता व सृजनात्मकता के अनुसार रोजगार मुहैया करवाना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • देश की विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों को PM Kaushal Vikas Yojna 2025 से जोड़ा गया है| इन कंपनियों का कार्य मोबाइल मैसेज के जरिए इस योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है|
  • मैसेज के जरिए एक टोल फ्री नंबर दिया जाता है तथा इस टोल फ्री नंबर से आप अधिक जानकारी तथा नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं|
  • जानकारी लेने से आप आईवीआर सर्विस से जुड़ जाते हैं तथा आपको योजना के संपूर्ण कोर्सेज तथा मिलने वाले विभिन्न लाभों से अवगत करवाया जाता है

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्सेज की लिस्ट, PMKVY Courses list

  • फर्नीचर एवं फिटिंग कोर्स
  • हॉस्पिटल एवं टूरिज्म कोर्स
  • टेक्सटाइल कोर्स टेलीकॉम कोर्स
  • रिटेल कोल पावर इंडस्ट्री कोर्स
  • स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए course
  • ग्रीन जॉब्स कोर्स
  • फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के लिए कोर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
  • आर्यन तथा स्टील कोर्स
  • आईटी कोर्स
  • इंटरनेट तथा मीडिया कोर्स
  • कृषि कोर्स
  • निर्माण कोर्स
  • माल तथा पूंजी कोर्स
  • भूमि तथा बैंकिंग
  • सुंदरता तथा ब्यूटी प्रसाधन कोर्स
  • ड्रेस डिजाइनिंग कोर्स
  • कला एवं विज्ञान
  • मोटर मैकेनिक कोर्स

PM Kaushal Vikas yojna के पात्र

  1. देश के 10वीं तथा 12वीं पास युवक व ड्रॉपआउटस भी इस योजना के लिए पात्र है
  2. आवेदन करता को भारत का नागरिक होना आवश्यक है
  3. आवेदक को किसी एक भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है

पीएम कौशल विकास योजना के लिए कागजात, PM Kaushal Vikas yojna Documents

  • निवेदक का आधार कार्ड
  • पास पोर्ट साईज तस्वीर
  • बैंक की पासबुक
  • वोटर कार्ड ( यदि आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक है)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पंजीकरण, PM Kaushal Vikas Yojna online Registration 2025

  • इस योजना के तहत पंजीकरण हेतु आपको सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट www.pmkvyofficial.org/  पर जाना होगा
  • यहां होम पेज पर आपको स्किल इंडिया दिखाई देगा तथा आपको इसी लिंक पर बटन दबाना है
  • स्किल इंडिया इंटरफ़ेस पर आपको आवेदक के रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा
  • यहां आपको आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी दिखाई देगा तथा नजदीकी सेंटेंस के बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी
  • संपूर्ण जानकारी को व्यवस्थित ढंग से आप अपने( PMKVY Registration form ) रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भर देंगे तथा फॉर्म को फिर से अपलोड करेंगे
  • संपूर्ण रजिस्ट्रेशन के बाद आपको फिर से लॉगइन करना है तथा लॉगइन से आपको यूजरनेम तथा पासवर्ड आईडी डाल कर अपने रजिस्ट्रेशन को पूरा करना है|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क (PMKVY Helpline Number)

  1. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइटwww.pmkvyofficial.org/ में उपलब्ध हो जाती है
  2. नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर वह प्लेसमेंट टैब पर क्लिक करने से आपको इनके बारे में जानकारी मिल जाती है
  3. और अधिक जानकारी के लिए आप कांटेक्ट अस के लिंक पर क्लिक कर करने से संपूर्ण जानकारी पा सकते हैं
  4. आप टोल फ्री नंबर तथा ईमेल आईडी पर भी संपर्क कर सकते हैं

दूरभाष नंबर: 08800055555 ,18001239626

email id: – www.pmkvyofficial.org/

Leave a Comment