पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2025 ऑनलाइन अप्लाई ,लाभ ,दस्तावेज

Haryana Pashu Kisan Credit Card, Farmer credit card for animal loan , पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई

The Indian agricultural sector is undergoing a transformative shift, and farmers are increasingly turning to credit solutions tailored for their specific needs. One such initiative is the Pashu Kisan Credit Card (PKCC), introduced by the government to support livestock farmers. As India continues to focus on strengthening rural economies, this scheme is set to be a game-changer in 2025. If you’re a farmer with livestock, understanding the Pashu Kisan Credit Card could open doors to various financial opportunities.

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरियाणा कृषि प्रधान देश है जहां हर घर में पशुपालन जाते हैं | प्रदेश में डेयरी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत  दुधारू पशुओं की खरीद पर या उनका इलाज कराने के लिए सरकार की ओर से पशु लोन दिया जा रहा है | हरियाणा प्रदेश के लगभग  60-70 प्रतिशत निवासियों का आजीविका का साधन खेती तथा पशुपालन है ऐसे में सरकार की ओर से पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए  Pashu Kisan Credit card yojna  को क्रियान्वित किया गया है |

The Pashu Kisan Credit Card (PKCC) is a government-backed financial product designed to offer farmers quick and affordable credit for purchasing, maintaining, and managing livestock. The scheme is an extension of the Kisan Credit Card (KCC) and aims to improve the economic status of farmers involved in animal husbandry.

Pashu Kisan Credit Card Yojna

हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पशुपालकों को लोन देने की शुरुआत की जिसके तहत गाय पालने वाले किसानों को ₹40783 तथा भैंस पालने वाले किसानों को ₹60249 का लोन मुहैया करवाया जाता है | Pashu Kisan Credit card yojna 2025  लोन राशि बहुत ही कम ब्याज की दरों पर उपलब्ध करवाई जाती है केवल 4% सालाना ब्याज पर यह पशु लोन किसानों को दिया जा रहा है तथा इसे 6 बराबर भागों में बांटा जाता है तथा किस्तों में किसानों को यह लोन राशि दी जाती है कृषक को 1 वर्ष के समय में यह लोन चुकाना होता है|

पशु किसान क्रेडिट कार्ड नई घोषणा

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को ₹160000 की धनराशि बिना किसी गारंटी के दी जा रही है| हरियाणा प्रदेश में अब तक 57160 पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड इश्यू किया जा चुका है हरियाणा सरकार को अभी तक लगभग चार लाख के करीब आवेदन मिल चुके हैं | योजना की जानकारी देने के लिए तथा प्रदेश निवासियों को जागरूक करने के लिए सहकारी बैंक को के माध्यम से कैंप लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है| प्रदेश सरकार की ओर से लगभग आठ लाख किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का निर्णय लिया गया है|

पशु किसान क्रेडिट कार्ड नई अपडेट ,Pashu Kisan Credit Card Yojna New Update

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वित्त मंत्री ने 2000 करोड रुपए किसानों के हित में देने की घोषणा की जिसके तहत पशुपालकों को गाय, भैंस, बकरी , भेड़,  मधुमक्खी पालन , घोड़ा तथा सूअर पालन , मछली पालन , मुर्गी पालन , रेशम के कीट पालन आदि के लिए Loan लोगों ने प्रदान किया जाएगा| प्रदेश में दुग्ध क्रांति के चलते लगभग 1600000 परिवारों के पास 3600000 दूध देने वाले पशु है , पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सरकार पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी करना चाहती है तथा उन्हें कम से कम ब्याज पर अधिक से अधिक लोन राशि मुहैया कराई जा रही है केवल 7% सालाना ब्याज दर पर यह राशि दी जा रही है जिसमें 3% केंद्र सरकार तथा 4% हरियाणा सरकार छूट देती है नई योजना के अनुसार लाभार्थी को ₹180000 तक लोन बिना गारंटी के मिल रहा है तथा अभी तक प्रदेश में 140000 फॉर्म को मंजूरी मिल चुकी है प्रदेश में गाय की खरीद पर ₹40783 तथा भैंस की खरीद पर ₹60249 का लोन दिया जाता है|

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य तथा लाभ ,Pashu Kisan Credit Yojna aims and benefits

  • हरियाणा एक कृषि प्रधान तथा पशु पालक राज्य बन कर उभर कर आए
  • प्रदेश में बहुत से पशुपालक आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण अपने पशुओं का सही इलाज नहीं करवा पाते ऐसे में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना उनके लिए काफी सहायक है
  • प्रदेश में पशु पालन के व्यवसाय को वृद्धि देना
  • उन्नति तथा दुधारू पशुओं की खरीद को बढ़ावा देना
  • प्रदेश में डेरी बिज़नेस को बढ़ावा देना तथा पशुपालकों को सक्षम तथा आत्मनिर्भर बनाना
  • दूध उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन के अन्य व्यवसायियों को भी उन्नति प्रदान करना
  • प्रदेश में पंजाब नेशनल बैंक , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , एक्सिस बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा  ,एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक Pashu Kisan Credit Card  के लिए लोन लेने में अग्रणी है |
  • इस कार्ड के तहत मिनी लोन की राशि का भुगतान करने के लिए 1 साल का समय दिया जाता है

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2025 आवेदन के लिए दस्तावेज ,Documents for Pashu Kisan Credit Card Yojna

  • आवेदक का हरियाणा परिवार पहचान पत्र या आधार कार्ड वोटर कार्ड आईडी
  • आवेदक का आवास प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर तथा पासपोर्ट साइज फोटो

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?, How to apply for Pashu Kisan Credit Card Yojna?

  • यदि आप अपना पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको नजदीकी सहकारी बैंक या किसी भी मान्यता प्राप्त बैंक मैं आवेदन पत्र जमा कराना होगा
  • आवेदन पत्र में मांगे गए सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी आपके पास होना आवश्यक है
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां आप सावधानीपूर्वक भर देंगे तथा कागजातों की फोटो कॉपी संलग्न कर देंगे
  • विश्वसनीयता के प्रमाण सहित आप सभी कागजात बैंक अधिकारी के पास जमा करवा देंगे
  • कागजात जमा करवाने के 20 से 30 दिन के समय अवधि में हैं आपको पशु क्रेडिट कार्ड लोन मिल जाएगा |

Leave a Comment