Contents
- 1 उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु
- 1.1 मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2025 के मुख्य तथ्य/Mukhyamantri Saur Urja Swarojgaar Yojna 2025
- 1.2 Why Solar Energy?
- 1.3 उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2025 का लक्ष्य, Mukhyamantri Saur Urja Swarojgar Yojna Aims
- 1.4 CM Solar Energy Self Employment Scheme 2025/ उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना
- 1.5 मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2025 पात्रता, Mukhyamantri Saur Urja Swarojgar yojna 2025 eligiblity
- 1.6 मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2025 में आवेदन के लिए प्रपत्र
- 1.7 मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन/ सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2025 ऑफलाइन आवेदन
उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु
As India pushes towards sustainability, the state of Uttarakhand is taking bold steps to harness renewable energy, with a focus on solar power. One such initiative is the Uttarakhand Solar Energy Self-Employment Scheme 2025, a progressive program that aims to provide self-employment opportunities while promoting green energy solutions.
This initiative offers a platform for local entrepreneurs to engage in solar energy-based businesses, contributing to both economic growth and environmental sustainability. If you’re someone interested in pursuing a solar energy venture or learning about the state’s plans for renewable energy, read on.
उत्तराखंड के 10000 बेरोजगार नव युवकों को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना की शुरुआत की इस योजना के अनुसार प्रदेश के बेरोजगार युवा किसानों तथा श्रमिकों को अपना व्यवसाय बढ़ाने का एक नया प्लेटफार्म मिल जाएगा भी प्रवासी व्यक्ति जिनके पास अपनी जमीन उपलब्ध नहीं है वह भी लीज पर भूमि ले सकते हैं तथा इस प्लांट के लिए आवेदन कर सकते हैं मॉर्टगेज पर भी विशेष छूट दी जा रही है मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2025 के बारे में सारी जानकारी हम आपको आज इस लेख के जरिए देने वाले हैं अतः हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें|
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2025 के मुख्य तथ्य/Mukhyamantri Saur Urja Swarojgaar Yojna 2025
आधुनिक समय की मांग को देखते हुए तथा प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने अपने इस Mukhyamantri saur urja swarojgar yojna 2025 ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत की तथा इस प्लांट के अनुसार 25 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट प्रदेश में लगाए जाएंगे जिसके लिए लगभग 70% सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है इस व्यवसाय के सेटअप में लगभग 1000000 का खर्च आता है और इसमें से लगभग 7 से ₹800000 सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं तथा इस राशि पर बहुत कम ब्याज दर रखी गई है तथा वापस करने का समय 15 साल है जो कि एक काफी लंबी समयावधि है|
Why Solar Energy?
With the global energy landscape rapidly shifting towards greener alternatives, solar energy has emerged as a powerful, eco-friendly solution. India, with its abundant sunlight, stands at a unique advantage in adopting solar power. The government’s investment in solar energy isn’t just about reducing carbon footprints; it’s about creating new opportunities for individuals to enter a growing industry with tremendous potential for growth.
This initiative aligns perfectly with India’s renewable energy goals, aiming for 500 GW of renewable energy capacity by 2030. But this is more than just an ambitious target; it’s a call to action for individuals, businesses, and communities to leverage solar energy and contribute to the green economy.
उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2025 का लक्ष्य, Mukhyamantri Saur Urja Swarojgar Yojna Aims
वर्तमान समय में आधुनिकीकरण हर प्रदेश की आवश्यकता है और यही कारण है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छ वातावरण में उत्तम रोजगार की इस योजना का चयन किया देश में कोविड-19 के चलते बहुत से प्रवासी मजदूर घर वापस आ गए हैं और उन्हें अपने अपने प्रदेश में रोजगार की आवश्यकता है इन आवश्यकताओं को देखते हुए प्रदेश की बंजर जमीन पर भी सोलर पावर प्लांट 1 अत्यंत कारगर बिजनेस साबित होंगे तथा राज्यों को उन्नति की ओर ले कर जाएंगे|
CM Solar Energy Self Employment Scheme 2025/ उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना
- इस योजना में एक प्लांट के सेटअप में लगभग ₹1000000 का खर्च आता है और आवेदक के पास 20 से 30% की मूल धनराशि का होना आवश्यक है बाकी 70% सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है
- 7 से R800000 की धनराशि आपको सहकारी बैंक के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी|
- बैंक से लिए गए ऋण की राशि को अदा करने के लिए आपको लगभग 15 वर्ष का समय दिया जा रहा है ताकि आवेदक पर अतिरिक्त ऋण भार न पड़े|
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2025 पात्रता, Mukhyamantri Saur Urja Swarojgar yojna 2025 eligiblity
- आवेदक का प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो
- एक व्यक्ति केवल एक ही सोलर प्लांट के लिए आवेदन कर सकता है
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2025 में आवेदन के लिए प्रपत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र/ वोटर आईडी कार्ड
- सहकारी बैंक की पासबुक
- आवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन/ सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2025 ऑफलाइन आवेदन
- इस योजना में आवेदन के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट msy.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसके लिए आपको एमएसएमई ऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक करना है|
- आवेदन के लिए ₹500 का शुल्क रखा गया है जिससे आपको ड्राफ्ट के रूप में जमा करवाना होगा
- आवेदकों की दी गई जानकारी के सत्यापन हेतु जिला स्तर पर वह राज्य स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन किया जा रहा है जिला स्तरीय समिति के द्वारा आप की जमीन की जानकारी वह उपयुक्त स्रोतों के बारे में जानकारी लेकर ही आपको इस योजना का लाभ लेने का पात्र माना जाएगा|
- जिला मुख्य विकास अधिकारी महाप्रबंधक जिला विकास केंद्र अधिशासी अभियंता वह जिला सहकारी बैंक से हरी झंडी मिलने के बाद ही आप इस रोजगार की नींव रख सकते हैं|
- आपके आवेदन को स्वीकृति मिलने के बाद आप उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ अनुबंध स्थापित कर सकते हैं|