Haryana Saksham Yojna Online Form 2025, हरियाणा सक्षम योजना आनलाइन आवेदन

Saksham Yojna Haryana online form, सक्षम योजना हरियाणा एप्लीकेशन फॉर्म, हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन, Saksham yojna 2025 Haryana in hindi

In a world that is increasingly driven by technology and innovation, the youth of India hold the key to shaping the future. With over 60% of Haryana’s population being under 35 years of age, the need for robust, forward-thinking initiatives is paramount. Enter the Haryana Saksham Yojna 2025, an ambitious state-run scheme designed to empower the youth of Haryana by offering skill development, job training, and financial assistance. This transformative program aligns with the government’s broader vision of providing employment opportunities, enhancing employability, and reducing unemployment in the region.

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी के कारण निवासियों को आर्थिक संकट झेलना पढ़ रहा है यही कारण है कि हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा सक्षम योजना की शुरुआत की गई इस योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2016 को हरियाणा सरकार के द्वारा हुई| Saksham Yojna Haryana के तहत राज्य के बेरोजगार  शिक्षित युवाओं को विभिन्न कंपनियों मैं नौकरी तथा बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है | हमारे इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की हरियाणा सक्षम योजना क्या है ? आप किस प्रकार  Saksham yojna Haryana का लाभ ले सकते हैं ?

Saksham yojna 2025, सक्षम योजना 2025

वर्तमान समय में हरियाणा राज्य में बहुत से ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवा है जो नौकरी के पर्याप्त अवसर न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से बी. ए., बी. सी .ए., बीएसई., यह किसी भी श्रेणी के ग्रेजुएट को ₹1500 बेरोजगारी भत्ता मिलाकर लगभग ₹9000 की  मासिक आय प्रदान की जाएगी | इसके लिए लाभार्थी युवा को प्रत्येक दिन 4 घंटे के लिए काम करना होगा या नहीं 1 महीने में 100 घंटे तथा उसे सरकार की ओर से 7500 रुपए का वेतन मिलेगा |

What is the Haryana Saksham Yojna 2025?

The Haryana Saksham Yojna is an initiative launched by the Haryana Government aimed at supporting unemployed youth in the state. The scheme provides financial aid and skill training opportunities for job seekers, enabling them to improve their employability and self-reliance. Through this scheme, the government aims to reduce unemployment and poverty levels by equipping individuals with necessary skills and offering monthly financial assistance.

The Haryana Saksham Yojna 2025 focuses on providing training in various sectors, including IT, hospitality, and other vocational fields. It also offers a stipend to unemployed youth who are registered and actively participating in skill development programs.

                                               Haryana Pariwar pahchan Patra

Haryana Saksham Yojna 2025 Aims, हरियाणा सक्षम योजना 2025 के उद्देश्य

  • प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी के अवसर प्रदान करना
  • युवाओं को स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाना
  • प्रदेश से बेरोजगारी को कम करना तथा युवाओं को सशक्त करना
  • युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उचित नौकरी देना ताकि वे निराश ना हो
  • प्रदेश के नौजवानों को अब नौकरी की तलाश में जगह-जगह भटक कर अपना समय तथा बहुमूल्य पैसा व्यर्थ नहीं गंवाना होगा
  • प्रदेश के युवा अब घर बैठे ही ऑफिशियल वेबसाइट http:/hreyahs.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं

हरियाणा साक्षम योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • 1 नवंबर 2016 को मुख्यमंत्री श्री मनोह र लाल खट्टर जी के द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को मिलेगा|
  • बेरोजगारी  भत्ता तथा वेतन दोनों एक साथ देने वाली यह योजना अपने आप में अद्वितीय है
  • प्रदेश का कोई भी नौजवान लगभग 3 वर्ष तक इस योजना के जरिए लाभ ले सकता है
  • हरियाणा सक्षम योजना के तहत लाभ लेने के लिए आयु 18 से 35 साल तक होनी चाहिए
  • इस प्रोग्राम के तहत दसवीं पास नौजवानों को ₹100 हर महीने 12वीं पास को ₹900 स्नातक को 15 सो रुपए तथा पोस्ट ग्रेजुएट को ₹3000 हर महीने बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिए जाते हैं
  • इस योजना के तहत युवाओं को स्व नियोजन तथा रोजगार सृजन के अवसर उपलब्ध होते हैं
  • प्रदेश से गरीबी को हटाने का अवसर मिलता है

सक्षम योजना 2025 के दस्तावेज

  •  हरियाणा मूल के निवासी जिनकी वार्षिक आय 300000 से अधिक नहीं है इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं
  • 18 से 35 वर्ष आयु के युवा इस योजना के नाम आवेदित कर सकते हैं
  • आवेदन करने वाले युवक का आधार कार्ड/ हरियाणा पहचान पत्र / वोटर आईडी  /पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस का होना आवश्यक है |
  • आवेदक का कांटेक्ट नंबर वह पासपोर्ट साइज की तस्वीर की आवश्यकता होगी

हरियाणा साक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • शुरू में आप को हरियाणा सक्षम योजना 2025 की फॉर्म एंट्रीवे पर जाना होगा
  • सबसे पहले आपको लॉगइन के लिए मांगी गई सारी जानकारियां भरकर साइन इन करना है
  • अगले इंटरफ़ेस पर आपको अपनी शैक्षिक योग्यता के हिसाब से न्यू रजिस्ट्रेशन का बटन खोजना है
  • अब आपको सक्षम युवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा जिसे आप को सावधानीपूर्वक भरना होगा
  • फार्म भरने के पश्चात आपको अपने मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर प्राप्त होगा
  • ओटीपी नंबर अपने कंप्यूटर में भरने के पश्चात ही आप अपना फार्म सबमिट कर पाएंगे
  • इस प्रकार आपकी हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण होगी

Contact us

हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन

रजिस्ट्रेशन संपन्न होने के पश्चात आपको अपने अनेक सवालों के जवाब जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http:/hreyahs.gov.in पर ही संपर्क करना होगा तथा सरकार की ओर से  रोजगार विभाग हरियाणा, शिक्षित युवाओं के लिए भत्ता एवं मानदेय योजना के पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर भी मौजूद है आप इन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं |

Helpline number:-180018022403

Email id :- www./hreyahs.gov.in

Leave a Comment