Contents
- 1 Haryana free Tablet Yojna apply, Haryana tablet Yojna registration, हरियाणा टेबलेट योजना ऑनलाइन आवेदन
- 1.1 Haryana Tablet yojna 2025 , हरियाणा टेबलेट योजना 2025 क्या है?
- 1.2 What is Haryana Tablet Yojana 2025?
- 1.3 हरियाणा टेबलेट योजना 2025 के लाभ
- 1.4 Documents for Haryana free tablet yojna 2025 ( हरियाणा टेबलेट योजना 2025 के लिए कागजात)
- 1.5 How to apply for Haryana Free Tablet yojna 2025( हरियाणा टेबलेट योजना 2025 के लिए आवेदन)
Haryana free Tablet Yojna apply, Haryana tablet Yojna registration, हरियाणा टेबलेट योजना ऑनलाइन आवेदन
In an age where technology drives education, Haryana is taking a monumental step to ensure every student has access to the tools they need for a bright future. The Haryana Tablet Scheme 2025 is an ambitious project launched by the Haryana government to provide free tablets to students, empowering them with the resources required for modern, tech-driven learning. This forward-thinking initiative aims to bridge the digital divide, making education more accessible and interactive for students across the state.
सन 2020 बहुत ही बाधाओं से भरा साल रहा और विशेषकर विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में बहुत सी बाधाएं आई I देशभर में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन रहा है तथा जिससे शिक्षा की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई I प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए विशेष तौर पर हरियाणा टेबलेट योजना 2025 की शुरुआत की गई है| प्रदेश मुख्यमंत्री श्रीमान खट्टर ने 28 नवंबर को ट्वीट करके इस योजना के बारे में जानकारी दी| देशभर में लॉकडाउन के चलते तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु स्कूलों को बंद किया गया है तथा विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं| Haryana Free tablet Yojna 2025 के अंतर्गत कक्षा 8 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को सरकार की ओर से लैपटॉप दिया जाएगा ताकि वे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर पाए|
Haryana Tablet yojna 2025 , हरियाणा टेबलेट योजना 2025 क्या है?
Haryana free tablet yojna 2025 के तहत विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रखने के लिए फ्री टेबलेट दिए जा रहे हैं |कक्षा 8 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को यह टेबलेट दिए जाने हैं | हरियाणा प्रदेश के ऐसे बहुत से मेधावी विद्यार्थी हैं जो आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने में सक्षम नहीं है , ऐसे विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से फ्री टेबलेट दिए जा रहे हैं| Haryana free tablet yojna 2025 के जरिए प्रदेश के अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को यह टेबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे| हरियाणा टेबलेट योजना 2025 से लाभ लेने के अभिलाषी विद्यार्थी अपना नाम इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा अपने लिए एक टेबलेट की मांग कर सकते हैं| यह टेबलेट 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी होने के पश्चात वापस सरकार को लौटाना होगा|
What is Haryana Tablet Yojana 2025?
The Haryana Tablet Yojana 2025 is a groundbreaking initiative launched by the state government of Haryana to provide free tablets to students from government schools. This scheme aims to enhance the quality of education, foster digital learning, and bridge the educational divide in the state. With technology being the backbone of modern education, Haryana has taken a significant step towards empowering students and preparing them for the future. In this article, we will delve into everything you need to know about the Haryana Tablet Yojana 2025, including its benefits, eligibility criteria, and how it is set to transform the educational landscape of the state.
हरियाणा टेबलेट योजना 2025 के लाभ
- प्रदेश के स्कूली बच्चों की पढ़ाई में आने वाली दिक्कतों को दूर करना
- हरियाणा प्रदेश के डिजिटलाइजेशन में सहायता
- स्कूल बंद होने पर भी विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकेंगे
- टेबलेट में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा पहले से ही मौजूद होगी जिससे विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक किताबें पढ़ सकेंगे तथा ज्ञान प्राप्त करेंगे
- इन टैबलेट्स में बच्चों का पाठ्यक्रम पहले से ही मौजूद रहेगा ताकि विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रम में कोई बाधा महसूस ना हो
- टेबलेट के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन वीडियोस देख सकेंगे तथा ऑनलाइन टेस्ट भी दे पाएंगे तथा आत्म विश्लेषण भी कर पाएंगे
- कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी आसानी से कर पाएंगे
Documents for Haryana free tablet yojna 2025 ( हरियाणा टेबलेट योजना 2025 के लिए कागजात)
- छात्र या छात्रा प्रदेश के मूल निवासी हैं
- आवेदक का सरकारी स्कूल का एडमिशन प्रूफ
- इस योजना के तहत केवल सरकारी स्कूल के विद्यार्थी ही लाभ के अधिकारी है
- आवेदक का आवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड
- छात्र जिस भी सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं उसका प्रमाण
- विद्यार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो व उसके अभिभावक का मोबाइल नंबर
How to apply for Haryana Free Tablet yojna 2025( हरियाणा टेबलेट योजना 2025 के लिए आवेदन)
लॉकडाउन के कारण परेशान विद्यार्थियों के लिए अभी हाल ही में इस योजना (Haryana free tablet yojna 2025) की शुरुआत की गई है| परंतु स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बहुत जल्द ही इस योजना को कार्यान्वित किया जाएगा लेकिन अभी तक कोई निश्चित वेबसाइट का चयन नहीं किया गया है तथा सरकारी विद्यालयों में भी अभी इसकी कोई लिखित सूचना जारी नहीं है परंतु जैसे ही लिखित आदेश जारी होंगे या किसी वेबसाइट का चयन किया जाएगा हम आपको अपनी वेबसाइट के जरिए जितनी जल्दी हो सके सूचित कर देंगेI