मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2025 पीडीएफ, MKUY in hindi, बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पंजीकरण, कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन
The Chief Minister Kanya Utthan Yojana 2025 is a significant step towards empowering young women in India, especially those from rural and economically disadvantaged backgrounds. With the aim of enhancing the quality of life for young girls and ensuring they are equipped with the tools to succeed, this initiative focuses on improving education, health, and social security. As India strides toward gender equality, the Kanya Utthan Yojana stands as a symbol of hope and opportunity for countless young girls.
बिहार राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए उत्साहवर्धक व प्रेरित करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का श्रीगणेश किया है जिसके तहत प्रदेश की कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए 54100 Rs की आर्थिक सहायता दी जा रही है हमारे आज के इस लेख में हम आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (MKUY) आवेदन वह पंजीकरण की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ताकि उच्च शिक्षा की अभिलाषी छात्राएं इस योजना से जुड़ कर अपने सफल भविष्य की ओर कदम रख सके|
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna 2025
बिहार प्रदेश के द्वारा कन्याओं की शिक्षा के लिए विशेष नीतियां चलाए जा रहे हैं जो कि एक सराहनीय कार्य है| इस Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna 2025 के तहत छात्राओं को माध्यमिक शिक्षा के पश्चात ₹10000 की उत्साहवर्धन राशि दी जाती है तथा स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद ₹25000 की उत्साहवर्धन राशि दी जा रही है| बिहार प्रदेश की लगभग दो करोड़ छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से लाभान्वित किये जाने का उद्देश्य है| इस स्कीम के अंतर्गत बिहार में एक परिवार की केवल दो बालिकाओं को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है|
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ, Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna Benifits
सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली सहायता राशि को एक साथ ले देकर कई किस्तों में छात्राओं को दिया जाता है ताकि समय-समय पर उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा किया जा सके| बेटी के जन्म के समय सरकार की ओर से ₹2000 की धनराशि दी जाती है इसके पश्चात टीकाकरण संपन्न होने पर ₹1000 तथा बेटी की 1 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ₹2000 नकद दिए जाते हैं | बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी होने के पश्चात सरकार की ओर से 10,000 तथा स्नातक डिग्री के पश्चात ₹25000 की आर्थिक सहायता दी जाती है | बिहार कन्या उत्थान योजना महिला कल्याण विभाग बिहार के द्वारा क्रियान्वित की जा रही है
सेनेटरी नैपकिन के लिए धनराशि
प्रशासन के द्वारा बेटियों को सेनेटरी नैपकिन के लिए ₹150 प्रतिमाह दिए जाते थे परंतु अब इस धनराशि को बढ़ाकर ₹300 कर दिया गया है | कन्याओं की व्यक्तिगत स्वच्छता व शिक्षा दोनों का ही ध्यान सरकार की ओर से रखा जा रहा है |
यूनिफॉर्म की सहायता
कन्याओं के पर्सनल हाइजीन, शिक्षा तथा यूनिफॉर्म का खर्च भी सरकार की ओर से वहन किया जाता है 2 वर्ष की आयु में ₹400 3 से 5 साल की उम्र में ₹500 तथा 6 से 8 वर्ष की आयु में ₹700, 9 से 12 वर्ष की आ यु में ₹1000 की धनराशि यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दी जाती थी परंतु अब इसे बढ़ाकर 400 से ₹600 तथा 500 से 700 साथ ही साथ 8 साल की उम्र तक हजारों पर वह 12 साल की उम्र तक 1500 रुपए दिए जा रहे हैं| राज्य की प्रत्येक कन्या को Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna 2025 का लाभ मिल रहा है चाहे वह किसी भी धर्म या जाति से हो |
बिहार कन्या उत्थान स्कीम
शुरुआत में बिहार कन्या उत्थान स्कीम के तहत सरकार के द्वारा 840 करोड रुपए दिए गए परंतु अब इस धनराशि को 2221 करोड रुपए कर दिया गया है | योजना का संपूर्ण लाभ लेने के लिए आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | किसी भी धर्म या जाति से संबं कन्याएं इस योजना की हितग्राही होगी | प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही है ऐसी योजनाओं से कन्याओं की शिक्षण को महत्व दिया जाता है प्रदेश में लिंगानुपात कम होता है तथा बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोका जा सकता है|
कन्या उत्थान योजना के लाभ ,Kanya Utthan Yojna Benifits
- कन्या उत्थान योजना बिहार राज्य की बेटियों को स्वावलंबी बनाने के लिए है
- एक ही परिवार की दो बेटियों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है
- योजना के अनुसार एक लाभार्थी को 54100 Rs की धनराशि प्रदान की जाती है
- स्कीम के तहत लगभग 20000000 कन्याओं को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा|
- इस योजना का लाभ केवल अविवाहित लड़कियों को ही मिल सकता है
Kanya Utthan Yojna 2025 Documents
- कन्या का आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र जैसे जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल सर्टिफिकेट
- कन्या का परिवार की पहली या दूसरी बेटी होने का प्रूफ
- कन्या की 10वीं तथा 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन, Kanya Utthan Yojna Online Apply
- आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/ पर लॉगिन करेंगे
- लॉगइन की प्रक्रिया के दौरान आपको अपना पासवर्ड यूजर आईडी ईमेल आईडी तथा कैप्चा कोड सबमिट करना होगा
- एक कैंडिडेट केवल एक ही आवेदन भर सकता है
- लॉगइन के पश्चात अगले इंटरफेस में आपको कई ऑप्शंस दिखाई देंगी यहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन की ऑप्शन पर बटन दबाना होगा
- नई रजिस्ट्रेशन में मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद आप सभी डाक्यूमेंट्स भी अपलोड कर देंगे
- इस प्रकार कन्या उत्थान योजना 2025 के तहत आपका आवेदन संपूर्ण हो जाएगा
आवेदन पत्र में संशोधन किस प्रकार करें?
यदि आप रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप निम्न वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर फोन या पत्राचार के द्वारा अपनी समस्या के लिए सुझाव ले सकते हैं:-
- Helpline number:- 918986294256, 8292825106
- IP phone :- 23323
- Email id:- http://edudbt.bih.nic.in/