BC सखी योजना आनलाइन पंजीकरण, Sakhi Yojna in hindi, UP बैकिंग सखी,

In recent years, India has taken significant strides toward empowering women, and one of the most notable initiatives is the BC सखी योजना 2025 (BC Sakhi Yojana). This scheme, launched by various state governments, aims to bring women to the forefront of the financial and digital revolution. If you’re a woman eager to enhance your skills and contribute to your community, the BC सखी योजना could be a golden opportunity for you.

उत्तर प्रदेश की महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए श्री आदित्य योगी नाथ जी द्वारा बीसी सखी योजना की शुरुआत की गई| 22 मई 2020 से शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को रोजगार  मुहैया करवाना है| गांव निवासियों के लिए अपने हर छोटे बड़े काम के लिए बैंक जाना दूभर हो जाता है यही कारण है उन्हें घर बैठे ही बैंक की सुविधा देने के लिए बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी (Banking Correspondent Sakhi ) को नियुक्त किया गया| प्रदेश की युवतियों को रोजगार का सुनहरा अवसर वह प्रदेश के ग्राम निवासियों को घर बैठे ही बैंकिंग की सुविधा सखी योजना के द्वारा दी गई है |

यूपी बैंकिंग संवाददाता सखी योजना 2025,UP Banking Sakhi Yojna

प्रदेश में कंप्यूटरीकरण के चलते अब ग्रामीण महिलाएं घर बैठे ही बैंक की सभी सुविधाएं पा सकेंगी तथा डिजिटल मोड पर पैसों का लेनदेन कर पाएंगी | हरगांव से 2-3 सखी इस कार्य के लिए नियुक्त की जाएगी| इससे जहां एक और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलेगा तो वही बैंकिंग की सुविधा भी घर बैठे ही मिल जाएगी बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सबकी को सरकार की ओर से  ₹4000 प्रतिमाह की धनराशि पूरे 6 माह तक दी जाएगी | बैंक तथा महिलाओं के लिए किए गए लेनदेन के कार्य पर उन्हें कमीशन की सुविधा भी सरकार की ओर से दी जा रही है| इस प्रकार यूपी बैंकिंग संवाददाता शक्ति योजना 2025 महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के लिए संपूर्ण योगदान दे रही है|

बीसी सखी योजना ऑनलाइन प्रशिक्षण तथा नियुक्ति

उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से इस योजना को कई चरणों में बांटा गया है तथा BC Sakhi Scheme प्रथम चरण में 56875 महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए चयनित किया गया है | 15 दिसंबर 2020, मंगलवार से इनका प्रशिक्षण प्रारंभ हो जाएगा | प्रशिक्षण संपूर्ण होने के पश्चात उन्हें सर्टिफिकेट इश्यू किया जाएगा तथा अपने-अपने नियुक्ति स्थल पर भेज दिया जाएगा| प्रशिक्षण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग चल रही है ताकि इस योजना को सही ढंग से पूरे उत्तर प्रदेश में क्रियान्वित किया जा सके |

  • उत्तर प्रदेश के मुख्य ग्राम सचिव श्री मनोज कुमार जी ने बताया कि हर गांव से एक कैंडिडेट को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात इन्हें आईआईबीएफ की ओर से आयोजित एक परीक्षा देनी होगी तथा उस परीक्षा के प्राप्तांक के हिसाब से इनकी नियुक्ति की जाएगी|
  • यदि कोई कैंडिडेट इस परीक्षा में उचित प्राप्तांक नहीं पा सकता है तो उसे वेटिंग लिस्ट में रखा जाएगा तथा उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा
  • परीक्षा पास होने के पश्चात result यीशु किया जाएगा तथा परीक्षार्थी को पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट भी जमा करवाना होगा और इस प्रकार नवनियुक्त बीसी सखी को ₹4000 प्रति माह की राशि 6 महीने तक भी जाएगी |

यूपी बीसी सखी योजना कार्यक्षेत्र

 UP BC Scheme  के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के हर गांव में बैंकिंग की  सहूलियत दी जा रही है | योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश की लगभग 60000 महिलाओं को रोजगार मिलेगा | प्रशिक्षित महिलाएं अपने गांव के पंचायत भवन से अपना कार्य सुचारू रूप से कर पाएंगे तथा गांव के लोगों को अब बार-बार बैंक के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है| बीसी सखी नियुक्त महिलाएं घर घर जाकर भी पैसों का लेनदेन उपयुक्त रूप से कर पाएंगी | बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप के द्वारा इन महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र में तब्दील कर दिया जाएगा | अमेठी में लगभग 2000 आंगनवाड़ी केंद्र मैं से 151 केंद्रों को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र में तब्दील कर दिया गया है | राज्य के अन्य जिलों जैसे बहादुरपुर में 12, भदवा में 11,, जगदीशपुर में 30, गौरीगंज में 10 ,मुसाफिरखाना 10, शाहगढ़ हर ब्लॉक में 12 भादर ब्लाक में 8 उत्कर्ष केंद्र बनाए गए हैं |  इस प्रकार से देश में लगभग 305 उत्कर्ष आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की गई है |

बीसी सखी मोबाइल ऐप,  BC Sakhi Scheme Mobile App

कपड़ा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सखी एप नामक पोर्टल की शुरूआत की जिसके माध्यम से बीसी सखी योजना कि सब नई अपडेट की जानकारी उपलब्ध हो जाती है इसी ऐप के माध्यम से आने वाले समय में बीसी सखी तथा उनकी कार्य सेवाओं की पारदर्शिता भी बनी रहेगी | बीसी सखी की मोबाइल एप के द्वारा ही बीसी सखी नियुक्ति लिस्ट तथा प्रशिक्षण के बाद का रिजल्ट लिस्ट जारी की जाएगी |

बीसी सखी स्कीम के तहत सैलरी, BC sakhi scheme salary

  • निर्धारित प्रशिक्षण के पश्चात शॉर्टलिस्टेड बीसी सखी को नियुक्त किया जाएगा तथा उन्हें ₹4000 हर महीने 6 महीने तक दिए जाएंगे
  • प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कंप्यूटर की आधारभूत शिक्षा दी जाएगी जिसके माध्यम से वह ऑनलाइन लेन-देन आसानी से कर पाएंगे तथा इसके लिए सरकार की ओर से उन्हें ₹50000 का कंप्यूटर डिवाइस भी दिया जाएगा |
  • लेनदेन के कार्यों में बीसी सखी की कमीशन नियुक्त कर दी जाती है यही कमीशन उनकी आय का साधन बनेगी

बीसी सखी योजना का उद्देश्य, BC Sakhi Yojna aims

  • प्रदेश की महिलाओं को रोजगार मुहैया करवाना तथा उन्हें सशक्त तथा स्वावलंबी जीवन जीने के लिए प्रेरित करना|
  • अब नौकरी के लिए महिलाओं को दूरदराज के क्षेत्रों में भटकने की आवश्यकता नहीं अपने ही गांव में उन्हें रोजगार मिल सकता है|
  • गांव निवासियों को घर बैठे ही बैंकिंग की सुविधा व लेनदेन की रिपोर्ट मिल जाती है
  • गांव से शहर जाने तक की समय की बचत अब की जा सकती है क्योंकि बीसी सखी को ऑनलाइन बैंकिंग के कार्य का प्रशिक्षण दिया जाता है

बीसी सखी आवेदन , BC Sakhi Yojna Selection Process

  • बी सी सुखी की आवेदन की प्रक्रिया को समझाने के लिए हर गांव में वर्कशॉप का आयोजन  किया गया
  • इस योजना के तहत अब ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन किया जा सकता है
  • आवेदन करने के पश्चात सबसे पहले प्रशिक्षण देने के लिए कैंडीडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
  • प्रशिक्षण के बाद परीक्षा का आयोजन करके सभी कैंडिडेट के रिजल्ट की लिस्ट जारी की जाएगी
  • कम अंक पाने वाले परीक्षार्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा जाएगा
  • कट ऑफ लिस्ट जारी करने के पश्चात उचित प्राप्तांक वाले कैंडिडेट्स को नियुक्त कर दिया जाएगा तथा उन्हें सरकार की ओर से 6 महीने की सैलरी तथा 50,000 रुपए का कंप्यूटर डिवाइस दिया जाएगा
  •  6 महीने की अवधि के पश्चात अपने लेनदेन के कार्य से आने वाली कमीशन के आधार पर ही बी सी सखी की आय तय हो पाएगी
  • …………….. तक सन 2025 के प्रथम आवेदन चरण को संपूर्ण किया गया| इसके पश्चात अगले आवेदन की तिथि अभी तक सरकार की ओर से जारी नहीं की गई है |
  • Check :- AatmNirbhar Uttarpradesh

यूपी बी सी सखी योजना का कार्य, BC Sakhi Yojna 2025

  • यूपी बैंकिंग संवाददाता सखी योजना 2020 के क्रियान्वयन के लिए सरकार की ओर से 2194 9 करोड़ की राशि  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को सहायता पूर्वक दी गई है
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाएं मास्क बनाकर,  डिस्पोजल प्लेट बनाकर,  मसालों की पिसाई तथा पैकिंग पापड़ में अचार बनाना जैसे व्यवसाय अपनाकर स्वरोजगार को उन्नत कर रही हैं
  • एक सखी की नियुक्ति प्रशिक्षण वह सैलरी पर सरकार की ओर से ₹78000 का खर्च आएगा
  • बीसी सखी का कार्य लोगों को घर बैठे ही लोन मुहैया करवाना लोन की मासिक किस्त लेना घर घर जाकर पैसे जमा करवाना है निकलवाना तथा स्वयं सहायता समूह को सेवाएं प्रदान करना है|

बीसी सखी योजना पात्रता ,BC sakhi yojna eligiblity

  • उत्तर प्रदेश के मूल निवासी कोई भी दसवीं पास महिला इस योजना में आवेदन की पात्र है
  • आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाना आना चाहिए
  • महिला पैसों के लेन-देन का कार्य कर सकें वह बैंक की सभी प्रणालियों को समझ सके|

बी सी सखी ऐप डाउनलोड ,आवेदन, BC Sakhi Yojna Registration process

  • सबसे पहले आपको बीसी सखी ऐप डाउनलोड करनी होगी |
  • बीसी सखी ऐप डाउनलोड करने के पश्चात आपको ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा
  •  लॉग इन करने के लिए आपको सर्वप्रथम 6 नंबर का ओटीपी भरना होगा
  • लॉगइन के पश्चात आप अपने बारे में सारी जानकारी इस पोर्टल पर जमा कर देंगे
  • अगले इंटरफेस पर आपके पास एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा
  • सारी जानकारी विश्वसनीयता से भरने के पश्चात आप मांगे गए सभी दस्तावेजों की एक-एक प्रतिलिपि भी अपलोड कर देंगे
  • फार्म अपलोड करने के पश्चात आपसे कुछ सामान्य ज्ञान तथा विषय ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे,  जिनके उत्तर आपको सबमिट करने हैं
  • इस प्रकार आपकी आवेदन की प्रक्रिया संपूर्ण होगी तथा बीसी सखी 2025 एप पर ही आपको रिजल्ट लिस्ट भेज दी जाएगी

बीसी सखी योजना हेल्पलाइन नंबर, BC Sakhi yojna Helpline Number

अपने आवेदन या उम्मीदवार लिस्ट में किसी भी  प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप निम्न हेल्पलाइन नंबर में पर संपर्क कर सकते हैं| आप अपने आवेदन में संशोधन के लिए भी इन कॉन्टेक्ट्स की मदद ले सकते हैं |

*⛔⛔ :- 80005380270

*