PM Kisan Mandhan Yojna Apply, पीएम किसान मानधन योजना आवेदन प्रक्रिया, किसान पेंशन योजना, Kisan Pansion yojna in hindi
The Prime Minister Kisan Mandhan Yojana (PMKMY) has been a groundbreaking initiative by the Government of India to uplift the socio-economic status of farmers across the nation. Launched in 2019, the scheme primarily targets small and marginal farmers, providing them with a pension once they reach the age of 60.
As we look ahead to 2025, PMKMY continues to be a beacon of hope for millions, offering a steady stream of income to farmers who have dedicated their lives to agriculture but often lack financial security in their later years.
भारत के गरीब तथा सीमांत किसानों को उनके बुढ़ापे में आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत की | केंद्र सरकार के द्वारा सन 2019 में इस योजना का श्रीगणेश किया गया |Pradhanmantri Kisan Maandhan Yojna 2025 के तहत 60 साल या
इससे अधिक उम्र के गरीब किसानों को ₹3000 की मासिक पेंशन राशि सरकार की ओर से दी जा रही है| प्रिय पाठक हमारे आज के इस निबंध में हम आपसे प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी सांझा करने वाले हैं| अतः अंत तक इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें |
किसान पेंशन योजना 2025 (Kisan Pansion Yojna 2025)
देश के 18 से 40 वर्ष तक की आयु के किसान जो एक सुनियोजित, सक्षम ,आत्मनिर्भर जीवन जीना चाहते हैं वे इस किसान पेंशन योजना के लिए प्लान कर रहे हैं | योजना के अनुसार उन्हें मात्र ₹55 की प्रीमियम राशि का भुगतान करना है तथा 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद उन्हें ₹3000 प्रति माह सरकार की ओर से मासिक पेंशन दी जाएगी यदि किसी कारणवश लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 1500 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी |
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2025 के उद्देश्य(PM kisan mandhan yojna aims )
- वृद्धावस्था के समय में किसानों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करना
- किसानों को आत्मनिर्भर में सक्षम बनाना
- किसानों को सुनियोजित वह सुरक्षित भविष्य प्रदान करना
- किसानों की सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा की जिम्मेवारी लेना
- देश के गरीब किसानों की सहायता करता
पीएम किसान मानधन योजना 2025 (PMKMY 2025)
पीएम किसान मानधन योजना के अनुसार आवेदन करने वाले किसानों को केवल 50% प्रीमियम राशि का भुगतान करना है यानी सिर्फ 55 Rs | 50% की प्रीमियम राशि का भुगतान सरकार के द्वारा किया जाएगा | 9 अगस्त से http:/maandhan.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है आप भी नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपना नाम आवेदन कर सकते हैं | इस प्रोग्राम के तहत सरकार ने 10775 .5 करोड रुपए आवंटित किए हैं |
किसान मानधन योजना के मुख्य तथ्य (Key facts of PMKMY )
- देश के लगभग 5 करोड़ छोटे तथा सीमांत किसान इस योजना के द्वारा लाभान्वित होंगे|
- कृषकों को 60 साल की उम्र के बाद ₹3000 की पेंशन हर महीने दी जाएगी|
- योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों को 18 से 40 वर्ष की आयु में ₹55 की प्रीमियम राशि जमा करवानी होगी तथा 60 वर्ष की आयु के पश्चात उन्हें ₹ 36000 सालाना दिए जाएंगे
- इस स्कीम के तहत जीवन बीमा निगम एक नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रहा है|
कौन इस योजना के पात्र नहीं होंगे? Eligiblity of PM Kisan Mandhan Yojna
- एनपीएस राज्य बीमा निगम योजना के कर्मचारी तथा संगठन कोष योजना के कर्मचारी इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं ले सकते
- कोई भी राज्य मंत्री लोक सभा मंत्री विधानसभा मंत्री पूर्व पार्षद महापौर जिला पंचायत का अध्यक्ष इस योजना के लाभार्थी नहीं हो सकते
- केंद्र सरकार राज्य सरकार या स्थानीय निकायों में काम करने वाले मल्टी टास्किंग स्टाफ इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे
- सीए आर्किटेक्ट इंजीनियर वकील डॉक्टर आयकर विभाग में काम करने वाले अधिकारी इस योजना से लाभान्वित नहीं हो पाते
पेंशन योजना छोड़ने पर लाभ, Kisan Mandhan Yojna benifits
- यदि पेंशन योजना का लाभ देने की इच्छुक किसान किसी कारणवश अपनी प्रीमियम राशि का भुगतान नहीं करना चाहता तो उसे ब्याज की दर के साथ यह राशि वापस कर दी जाएगी
- यदि कोई पात्र किसान 10 साल से अपनी प्रीमियम राशि का भुगतान कर रहा है और उसकी आयु 60 साल से कम है तो उसे अंशदान की रकम उसके ब्याज के सहित लौटाई जाएगी पेंशन फंड या बचत बैंक ब्याज में से जिस भी फंड के तहत उसे अधिक आर्थिक लाभ होगा उसी के हिसाब से पात्र किसान को यह रकम दी जाएगी|
- यदि 60 वर्ष की आयु से पहले पात्र किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसका जीवन साथी इस योजना को क्रियान्वित रख सकता है
किसान पेंशन योजना 2025 के कागजात, Documents for Kisan Pansion Yojna
- देश की गरीबी रेखा से नीचे के किसान इस योजना के तहत आवेदन http:/maandhan.in/ कर सकते हैं |
- भी किसान जिनके पास 2 एकड़ या इससे कम भूमि है इस योजना के लिए अपना नाम आवेदित कर सकते हैं|
- 18 से 40 वर्ष तक की आयु के किसान इस योजना के लाभ के पात्र होंगे
- निवेदन करता का आयु प्रमाण पत्र पहचान पत्र तथा मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी
- आवेदक के पास उसका खसरा तथा खतौनी नंबर होना आवश्यक है
- आवेदक के स्थान के बैंक खाते की एक पासबुक तथा पासपोर्ट साइज तस्वीर की आवश्यकता होगी
पीएम किसान मानधन योजना 2025 के लिए आवेदन, How to apply for PM Kisan Mandhan Yojna?
- इस योजना के तहत आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से अपना नाम आवेदन कर सकते हैं
- इस आवेदन के लिए आपको VLE की सहायता की आवश्यकता होगी तथा आपको एक निश्चित धनराशि उसे फीस के तौर पर देनी होगी|
- VLE को आप अपना सारा ब्यौरा जमा करवाएंगे तथा अपने (PMKMY Application form )एप्लीकेशन फॉर्म को भी सावधानीपूर्वक भरेंगे
- आपकी नामांकन के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट का विवरण भी भरना होगा तथा बी एल इ इस जानकारी को अपलोड करेंगे तथा आपको आपका पेंशन खाता नंबर दिया जाएगा जिसमें आपको हर माह प्रीमियम राशि भरनी होगी
पीएम किसान मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, PM Kisan Mandhan Yojna Online Registration
- यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल के द्वारा ही यह रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको फॉर्मूले वेबसाइट http:/maandhan.in/ खोजनी है तथा होम पेज पर जाना है
- होम पेज पर अपना नाम ईमेल आईडी फोन नंबर से ओटीपी जनरेट करने के पश्चात आप लॉग इन कर पाएंगे
- लॉग इन करने के पश्चात अगली इंटरफ़ेस में आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जाएगा
- PMKMY रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई संपूर्ण जानकारी भरने के पश्चात आप इसे सबमिट कर देंगे तथा इसका एक प्रिंटआउट अपने लिए संभाल कर रख लेंगे|
किसान पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर ,PMKMY Helpline Number
अपने इस लेख में हमने आपको किसान मानधन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयत्न किया है परंतु और अधिक जानकारी लेने के लिए आप निम्न हेल्पलाइन नंबर पर ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी आप अपने सवाल पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे|