उम्मीद करियर पोर्टल स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Umeed Career portal online apply, Umeed career portal application form form, उम्मीद करियर पोर्टल 2025
The path to building a successful career has never been more complex or filled with opportunities than it is today. With industries evolving rapidly, the sheer number of choices available can feel overwhelming. How do you choose the right path? How do you stay ahead of the curve in an ever-changing job market?
हरियाणा सरकार शिक्षार्थियों के लिए उत्तम शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है| शिक्षा पद्धतियों को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा उम्मीद करियर पोर्टल का शुभारंभ किया गया है| आज के इस आर्टिकल में हम उम्मीद करियर पोर्टल से संबंधित सभी जानकारियां साझा करने वाले हैं ताकि प्रदेश के विद्यार्थी उम्मीद करियर पोर्टल 2025 से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकें अत: अंत तक हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहिए|
Umeed Career Portal 2025 क्या है ?
दसवीं कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों में अपने भविष्य तथा करियर को लेकर हमेशा ही विभिन्न प्रकार के सवाल रहते हैं ऐसे में प्रदेश सरकार ने उम्मीद करियर पोर्टल की शुरुआत से किशोर विद्यार्थियों के लिए उनकी उच्च शिक्षा कार्य तथा भविष्य से जुड़े विभिन्न सवालों के उत्तर देने की कोशिश की है| प्रदेश सरकार की ओर से किया गया यह एक सराहनीय कार्य है जिससे विभिन्न किशोर विद्या विद्यार्थी अपने कार्य तथा उच्च शिक्षा के लिए परामर्श पाएंगे मेधावी प्रोफेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के सानिध्य से इस पोर्टल की शुरूआत की गई है|
Objectives of Haryana Umeed Career portal
- हरियाणाउम्मीद करियर पोर्टल 2025 के जरिए छात्रों को उनके कैरियर के लिए गाइड किया जाता है
- विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना तथा भविष्य के लिए सही रास्ता दिखाना
- विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार उन्हें अपना करियर सिलेक्ट करने में सहायता देना
- छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त रुचि ओं में ध्यान देकर उनके कला कौशल का विकास करना
- छात्रों को सही कोर्स चयन करने में सहायता करना ताकि उनके समय तथा ऊर्जा की बचत हो पाए
- छात्रों को विभिन्न प्रकार के कोर्सेज तथा आने वाले समय में उन कोर्सेजसे से मिलने वाले नौकरियों के अवसर पर विभिन्न लाभों से परिचित करवाना
हरियाणा उम्मीद करियर पोर्टल 2025 के लाभ
- प्रदेश के मेधावी छात्र अपने लिए उत्तम कैरियर का चुनाव कर पाएंगे
- काउंसलिंग की सहायता से किशोरों में बढ़ती हुई आपराधिक प्रवृत्ति को भी रोका जा सकता है तथा विद्यार्थियों के कला कौशल के अनुरूप उन्हें उत्तम भविष्य दिया जा सकता है
- प्रदेश के विभिन्न विद्यार्थी चीन की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण करियर काउंसलिंग की फीस नहीं दे पाते हैं यह उनके लिए एक सुनहरा मौका है
- 18 नवंबर 2020 से हरियाणा प्रदेश में उम्मीद करियर पोर्टल पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन ट्रेनिंग की शुरुआत हो चुकी है
- छात्रों के बौद्धिक तथा मानसिक विकास के लिए यह एक अच्छा माध्यम है
- प्रदेश के उत्तम शिक्षाविद, विभाग अधिकारी, प्रोफेसर, लेक्चरर , मनोवैज्ञानिक Haryana Umeed Career Portal 2025 मे काउंसलिंग के लिए उपलब्ध है|
उम्मीद करियर पोर्टल पर कौन आवेदन कर सकते हैं? (Who can apply for Umeed Career Portal 2025)
- हरियाणा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र उम्मीद करियर पोर्टल पर अपना नाम आवेदन कर सकते हैं
- विद्यार्थी के पास अपना आधार कार्ड राशन कार्ड निवास प्रमाण पत्र या स्कूल आईडी का होना अनिवार्य है
- छात्र इसके लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकते हैं
- आवेदन करने के लिए छात्र के पास उसकी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज तस्वीर व मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है
- छात्र की 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट का होना आवश्यक है
- विद्यालय की ओर से जारी किया गया कैरेक्टर सर्टिफिकेट, रचनात्मक कला , को- करिकुलर एक्टिविटीज (Co-curricular activities) के सर्टिफिकेट भी साथ में अटैच किया जा सकता है|
उम्मीद करियर पोर्टल पर आवेदन कैसे करें ?(How to apply on Umeed Career portal 2025)
- शुरू में Umeed Career Portal 2025 के होम पेज umeedcareerportal.com पर जाएं
- इस पोर्टल पर लॉगइन करने के पश्चात आपको विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे
- अध्यापकों को इस पोर्टल पर अपनी विद्यालय आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर जमा करवाना होता है तथा छात्रों को एस आर एम नंबर जमा करवाना है
- अगले चरण में आपको पासवर्ड दर्ज करवाकर लॉगइन करना है
- लॉग इन करने के पश्चात अपने कैरियर से संबंधित , विभिन्न प्रकार के वोकेशनल कोर्सेज तथा स्कॉलरशिप के बारे में विभिन्न सवालों के जवाब आप जान सकते हैं
उम्मीद करियर पोर्टल 2025 हेल्पलाइन नंबर( Umeed Career portal 2025 Helpline number)
इस लेख के माध्यम से हमने आपको हरियाणा सरकार के द्वारा लांच की गई उम्मीद करियर पोर्टल 2025 योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है परंतु प्रदेश की विभिन्न परीक्षाओं मार्क लिस्ट वोकेशनल कोर्सेज से संबंधित किसी भी विषय की जानकारी के लिए आप निम्न वेबसाइट तथा हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं| यूट्यूब के माध्यम से भी उम्मीद करियर पोर्टल विभिन्न प्रकार के वेबीनार आयोजित कर रहा है
Helpline number:-7309910911, 6288492328
Email:–umeedcareerportal.com