जन सूचना पोर्टल योजनाओं की सूची, जन सूचना पोर्टल राजस्थान ऑनलाइन आवेदन, Rajasthan Jan Soochna Portal

Are you preparing for the Assam Police recruitment exam in 2025? If so, the first thing you’ll need is your Assam Police Admit Card. This essential document is your gateway to the exam center and plays a critical role in the entire recruitment process.

Whether you’re applying for Constable, Sub-Inspector, or any other position within the Assam Police Department, knowing everything about your admit card can make a huge difference. In this guide, we will cover everything you need to know about the Assam Police Admit Card 2025, including how to download it, important details to check, and other essential tips that will help you navigate the exam process with ease.

राजस्थान निवासियों वह सरकार के संबंधों में पारदर्शिता लाने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2025 का शुभारंभ किया गया| जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर राजस्थान सरकार के द्वारा चलाए जा रहे 81 से अधिक योजनाओं की सूची उपलब्ध है | प्रदेश में कंप्यूटरीकरण के चलते राजस्थान निवासी इन योजनाओं का लाभ घर बैठे ही आसानी से उठा सकते हैं | प्रस्तुत लेख में हम आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं|

जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2025 क्या है, JanSoochna Portal Rajasthan

प्रदेश में डिजिटलाइजेशन के चलते सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के द्वारा इस पोर्टल Rajasthan Jan Soochna Portal की शुरूआत की गई है| भारत जैसे प्रजातंत्र में प्रत्येक नागरिक को सूचना का अधिकार है जिसके तहत उन्हें अपने प्रदेश तथा देश के बारे में संपूर्ण जानकारी लेने का हक है | इन्हीं सूचनाओं की पारदर्शिता लाने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से की गई है एक पहल है जहां विभिन्न विभागों की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी मौजूद है|

जन सूचना पोर्टल राजस्थान का उद्देश्य

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 42 के क्रियान्वयन के  के तहत Rajasthan Jan Soochna Portal इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 13 सितंबर 2019 को बिरला सभागार में की गई| पहले राजस्थान की आम जनता को किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु बार-बार ऑफिसों के चक्कर काटने होते थे तथा सूचना का अधिकार के जरिए जानकारी पाने के लिए लगभग 120 दिन का समय लग जाता था परंतु अब आम जनता के लिए इस पोर्टल की शुरूआत की गई है जहां डिजिटलाइजेशन के चलते कुछ ही मिनटों में जानकारी आपके कंप्यूटर या आपके मोबाइल पर उपलब्ध हो जाती है जन सूचना पोर्टल 2025 राजस्थान निवासियों के समय तथा ऊर्जा की बचत के साथ-साथ सूचना का अधिकार भी आसानी से प्रदान कर रहा है|

जन सूचना पोर्टल 2025 के लाभ

प्रदेश के 28 विभागों की 149 योजनाएं व विभिन्न सेवाओं की सूची इस पोर्टल पर उपलब्ध है तथा प्रदेश में आधुनिकीकरण के चलते इन जानकारियों का दायरा बढ़ाया जा रहा है नई योजनाओं तथा नए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी इस पोर्टल पर जोड़ी जा रही है| https://jansoochna.rajasthan.gov.in  पर मिलने वाली संपूर्ण जानकारी सरकार तथा जनता के बीच पारदर्शिता ला रही है तथा प्रदेश में भ्रष्टाचार को कम करने में सहायता मिल रही है| अब देश के नागरिकों को विभिन्न योजनाओं पर आरटीआई लगाकर अपना समय व्यर्थ बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ एक क्लिक के माध्यम से ही संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है I

 राजस्थान जन सूचना पोर्टल से जुड़े विभाग

  •  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
  • सामाजिक न्याय अधिकारिता महकमा
  • जनजाति और क्षेत्रीय विकास महकमा
  • शिक्षा विकास महकमा
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महकमा
  • श्रम एवं रोजगार विभाग
  • खान एवं भूविज्ञान ऑफिस
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  • राजस्व विभाग
  • प्रशासनिक सूचना के विभाग
  • आपातकालीन विभाग
  • बिजली आपूर्ति विभाग
  • सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र विधि

राजस्थान जन सूचना विभाग पर कंप्लेंट कैसे करें

  • राजस्थान जन सूचना विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर होम पेज https://jansoochna.rajasthan.gov.in पर शिकायत की चॉइस देखें
  • इस विकल्प पर क्लिक करने से आप राजस्थान संपर्क पोर्टल पर पहुंच जाएंगे
  • राजस्थान संपर्क पोर्टल के इंटरफ़ेस पर आपको शिकायत के लिए स्पेस दिखाई देगा
  • शिकायत की ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा
  • फॉर्म में शिकायतकर्ता से मांगी गई संपूर्ण जानकारी उसे भरनी होगी तथा अपनी शिकायत भी दर्ज करनी होगी

जन सूचना पोर्टल पर सहायता केंद्र की जानकारी

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाकर आपको हेल्प डेस्क की जो इस पर क्लिक करना है|
  • अगले इंटरफ़ेस पर आपको सहायता केंद्र की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी

जन सूचना राजस्थान ऐप डाउनलोड

  • गूगल प्ले पर जाकर जन सूचना राजस्थान  टाइप करें
  • बराउज  करने पर सबसे पहला ऑप्शन https://jansoochna.rajasthan.gov.in दर्ज करना है
  • अब आपके सामने एक लिस्ट खुल कर आएगी जहां आपको सबसे पहले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है|